Advertisment

CG News: मरवाही में किसानों का आरोप, कर्मचारी धान पासिंग के नाम पर वसूल रहे अवैध पैसा, जिम्मेदार बेखबर

मरवाही विकासखंड के अंतगर्त आने वाले धान खरीदी केंद्र निमधा में किसानों से अधैव पैसा वसूल करने का मामला सामने आया है।

author-image
Agnesh Parashar
CG News: मरवाही में किसानों का आरोप, कर्मचारी धान पासिंग के नाम पर वसूल रहे अवैध पैसा, जिम्मेदार बेखबर

गौरेला पेंड्रा मरवाही। जिले के मरवाही विकासखंड के अंतगर्त आने वाले धान खरीदी केंद्र निमधा में किसानों से अधैव पैसा वसूल करने का मामला सामने आया है। किसानों का आरोप है कि ग्रेडर कर्मी के द्वारा धान पासिंग के नाम अवैध वसूली की जा रही है।

Advertisment

धान पासिंग के नाम पर अवैध वसूली

धान बेचने आए किसानों ने कहा कि कृषि विभाग में पदस्थ कर्मचारी शेख इरफान द्वारा धान खरीदी केंद्र में किसानों से धान पासिंग करने के लिए हजारों रुपए वसूले जा रहे हैं। वसूल करने वाले कर्मचारी का कहना है कि वह ये पैसा कलेक्टर, एसडीएम सहित उच्च अधिकारियों को देना पड़ता है।

जिम्मेदार अधिकारी बेखबर

खुलेआम हो लूट से जिम्मेदार अधिकारी बेखबर हैं। बता दें कि किसान महीनों तक खेत में मेहनत करता है, तब जाकर कहीं उसकी फसल आती है। यही फसल जब वो मंडी में बेचने आता है, तो उसे बेवजह पैसे देने पड़ते हैं, जिससे उसको फसल की मूल राशि नहीं मिल पाती।

किसानों से लिए जा रहे इतने पैसे

किसानों ने कहा कि ग्रेडर शेख इरफान द्वारा धान पासिंग के नाम पर किसी से 6 हजार रुपए तो किसी 15 सौ से लेकर 1 एक हजार तक की अवैध राशि वसूली जा रही है। यदि किसान पैसा ने दे उसकी फसल पास नहीं की जाती और फसल लेने से मना कर दिया जाता है।

Advertisment

धान बेचने आए संत राम मरावी, महेश कुमार और मनोज कुमार ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा है कि यहां पर आने वाले प्रत्येक किसान से पैसे वसूले जा रहे हैं।

ग्रेटर कर्मी ने आरोपों से किया इंनकार

वहीं जब धान खरीदी केंद्र पर ग्रेटर का काम देख रहे शेख इरफ़ान से इन आरोपों पर जबाव मांगा गया तो उन्होंने कहा कि ये सभी आरोप झूठे हैं। मैंने कोई पैसे नहीं वसूले। वहीं इससे इतर विस्तार अधिकारी का किसानों से कहना है कि तुम इस मामले में मत पड़ो मुझे डील करने दो।

नई सरकार में बढ़ सकते हैं धान के दाम

उल्लेखनीय है कि जब भी छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा धान खरीदी की कीमत बढ़ाई गई है तब से सरकारी तंत्र से जुड़े अधिकारी कर्मचारियों ने अवैध वसूली भी शुरु कर दी है। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के परिणाम आगामी  3 दिसंबर को आने वाले हैं। चुनाव परिणाम के बाद किसानों के धान खरीदी का क्रय मूल्य बढ़ने की संभावना है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

World Cup 2023: ट्रॉफी पर पैर रखने पर ट्रोल हुए थे ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला मिशेल मार्श, जाने क्या बोले

CG Raipur News: आज घर-घर पहुंचेगा अयोध्या का अक्षत कलश, प्रदेशवासी निभाएंगे भागीदारी

India Weather Update: अगले दो दिनों में होगी चक्रवात की दस्तक ! जानें कैसा है राज्यों का हाल

Advertisment

Shahdol News: पटवारी मामले में कलेक्टर ने तहसीलदार पर लगाए ये आरोप, अधिकारी आमने-सामने

CBSE Board Exam 2024: अब 10वीं और 12वीं की परीक्षा में नहीं मिलेगा डिस्टिंक्शन, जानें क्यों लिया फैसला

Search Terms: गौरेला पेंड्रा मरवाही न्यूज, मरवाही विकासखंड धान खरीदी केंद्र, अवैध वसूली धान खरीदी केंद्र, छत्तीसगढ़ न्यूज, Gaurela Pendra Marwahi News, Marwahi Development Block Paddy Procurement Centre, Illegal Recovery Paddy Procurement Centre, Chhattisgarh News

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें