Advertisment

राजगढ़ में जमीन विवाद से परेशान किसान ने थाने में खाया जहर: अस्पताल में इलाज के दौरान मौत, ये है पूरा मामला

Farmer Suicide In Police Station: जमीन विवाद के चलते जहर खाकर थाने पहुंचा किसान, अस्पताल में इलाज के दौरान मौत।

author-image
Rohit Sahu
राजगढ़ में जमीन विवाद से परेशान किसान ने थाने में खाया जहर: अस्पताल में इलाज के दौरान मौत, ये है पूरा मामला

Farmer Suicide In Police Station: राजगढ़ जिले के करनवास थाने में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। रविवार को 60 वर्षीय किसान देवीलाल धनगर जहर खाकर थाने पहुंचे और कहा, "साहब, मैं जहर खाकर आया हूं। पुलिस ने तुरंत उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन इलाज के दौरान शाम करीब 4:30 बजे किसान की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को मॉर्चुरी में रखवा दिया है और सोमवार यानी आज ब्यावरा के अस्पताल में पोस्टमॉर्टम होगा।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1858360078778401263

पट्टे की जमीन को लेकर था विवाद

किसान के छोटे भाई लक्ष्मीकांत ने बताया कि देवीलाल ने 2007 और 2011 में जमीन खरीदी थी। किसान ने दो-दो बीघा पट्टे की जमीन एग्रीमेंट और नोटरी के जरिए खरीदी थी। 2007 में महेश जाटव से 20 हजार रुपए में दो बीघा और 2011 में सुभाष जाटव से 50 हजार में दो बीघा जमीन खरीदी थी। दोनों जमीन पट्टे की थी, जिसकी रजिस्ट्री नहीं होती है। इसलिए किसान ने एग्रीमेंट बनवाकर जमीन ली थी। अब जिन लोगों से जमीन ली थी वे उसपे दावा ठोक रहे हैं। वो देवीलाल को जमीन वापस करने धमकी देते थे और उसे जमीन पर नहीं आने दे रहे थे।

विवाद को लेकर गांव में हुई थी पंचायत

मृतक के बेटे ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर 5 दिन पहले पंचायत हुई थी, जिसमें महेश और सुभाष को जमीन छोड़ने के लिए कहा गया था। लेकिन उन्होंने फैसला नहीं माना और पंचायत खत्म कर दी। इसके बाद से पिताजी मानसिक रूप से बहुत परेशान थे, जिससे उन्होंने जहर खाकर अपनी जान दे दी।

यह भी पढ़ें: भोपाल में सर्द हवाओं से बढ़ने लगी ठंड: स्कूलों की टाइमिंग बदली, इंदौर, जबलपुर में भी बदलेगा समय
Advertisment
सुबह 8 बजे घर से निकले और फिर थाने पहुंचे

मृतक के बेटे ने बताया कि उनके पिता, देवीलाल, सुबह 8 बजे घर से निकल गए और बिना किसी को बताए थाने पहुंचे, जहां उन्होंने जहर खा लिया। ब्यावरा के एसडीओपी नेहा गौर के अनुसार, देवीलाल को पहले सिविल हॉस्पिटल और फिर निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई।  पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यह थाने के पास दूसरा सुसाइड का मामला है। पिछले हफ्ते नरसिंहगढ़ थाने के सामने के सामने एक हिस्ट्रीशीटर ने आग लगा ली थी। जिसकी बाद उसकी मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें: एमपी के चार शहरों को जोड़कर बनेगा महानगर: देवास में सिंथेटिक ट्रैक के भूमिपूजन में वर्चुअल शुभारंभ, CM ने किए ये घोषणाएं

Rajgarh The Farmer Reached The Police Station And Said Farmer Suicide In Police Station: Rajgarh MP kisan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें