Advertisment

Farmer Protest: किसानों की महापंचायत से पहले प्रशासन ने करनाल में लागू की धारा 144

किसानों पर 28 अगस्त को हुए पुलिस लाठीचार्ज के खिलाफ Farmer Protest करनाल में मंगलवार को ‘‘ ‘मिनी सेक्रेटेरिएट’ (छोटे सचिवालय) का घेराव करने’..

author-image
Bansal News
Farmer Protest: किसानों की महापंचायत से पहले प्रशासन ने करनाल में लागू की धारा 144

करनाल। किसानों पर 28 अगस्त को हुए पुलिस लाठीचार्ज के खिलाफ Farmer Protest करनाल में मंगलवार को ‘‘ ‘मिनी सेक्रेटेरिएट’ (छोटे सचिवालय) का घेराव करने’’ के कार्यक्रम से एक दिन पहले प्रशासन ने जिले में सोमवार को लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध लगा दिया।

Advertisment

अधिकारियों ने बताया कि जिला प्रशासन ने दण्ड प्रक्रिया संहिता (सीआपीसी) की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर पांच या उससे अधिक Farmer Protest लोगों के एकत्रित होने पर प्रतिबंध लगा दिया। हरियाणा भारतीय किसान यूनियन (चादुनी) के प्रमुख गुरनाम सिंह चढूनी ने सोमवार को कहा कि मंगलवार को यहां एक भव्य पंचायत का आयोजन किया जाएगा, जिसके बाद किसान छोटे सचिवालय का घेराव करेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘ किसान मंगलवार सुबह करनाल की नई अनाज मंडी में एकत्रित होंगे।’’ कृषि कानूनों का विरोध कर रहे विभिन्न किसान संगठनों की नेतृतव कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने मांगे पूरी नहीं होने पर सात सितंबर को करनाल में ‘मिनी सेक्रेटेरिएट’ की घेराबंदी Farmer Protest करने की चेतावनी दी है।

Advertisment

गौरतलब है कि हरियाणा पुलिस ने 28 अगस्त को भाजपा की एक बैठक में जा रहे नेताओं का विरोध करते हुए एक राष्ट्रीय राजमार्ग पर कथित तौर पर यातायात बाधित करने वाले किसानों के एक समूह पर लाठीचार्ज किया था। इसमें 10 से अधिक Farmer Protest प्रदर्शनकारी घायल हो गए थे। एसकेएम ने आईएएस अधिकारी आयुष सिन्हा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है।

सिन्हा कथित तौर पर एक टैप में पुलिस कर्मियों को प्रदर्शन कर रहे किसानों को ‘‘सिर तोड़ने’’ का कहते सुनाई दे रहे हैं। संगठन ने सिन्हा को बर्खास्त करने की भी मांग की है। हरियाणा सरकार ने बुधवार को करनाल एसडीएम आयुष सिन्हा सहित 19 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। सिन्हा को अब नागरिक संसाधन सूचना विभाग में अतिरिक्त सचिव के रूप में Farmer Protest तैनात किया गया है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पहले Farmer Protest सिन्हा के शब्दों का गलत बताया था, लेकिन पुलिस की कार्रवाई का बचाव किया। कांग्रेस विधायकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात कर किसानों पर लाठीचार्ज की न्यायिक जांच की मांग की। चढूनी ने पहले भी लाठीचार्ज में शामिल लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की थी।

Advertisment

उन्होंने करनाल में लाठीचार्ज में कथित रूप से घायल होने के बाद जान गंवाने वाले हुए एक किसान के परिवार को 25 लाख रुपये मुआवजा और Farmer Protest सरकारी नौकरी देने की मांग की थी। वहीं, प्रशासन का कहना है कि किसान की मौत पुलिस की कार्रवाई से नहीं बल्कि दिल का दौरा पड़ने से हुई। चढूनी ने अन्य घायल किसानों को दो-दो लाख रुपये देने की भी मांग की है।

Kisan Andolan bjp yogi adityanath योगी आदित्यनाथ किसान आंदोलन Sanyukt Kisan Morcha हरियाणा Farmer Protest Farmer Protest breaking news Farmer Protest updates Farmer Protest latest Farmer Protest updatews mahapanchayat mahapanchayat 2021 mahapanchayat september 2021 ogi adityanath skm y={} किसान महापंचायत किसान महापंचायत 2021 किसान महापंचायत करनाल धारा 144 महापंचायत महापंचायत 2021 संयुक्त किसान मोर्चा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें