औरंगाबाद। Maharashtra Tomato CCTV टमाटर की भारी मांग और आसमान छूती कीमतों ने महाराष्ट्र के एक किसान को रसोई के इस मुख्य पौधे पर नजर रखने के लिए अपने खेत में एक सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए प्रेरित किया है। टमाटर देश भर में 100 रुपये से लेकर 200 रुपये के बीच बिक रहा है।
इस वजह से लिया फैसला
किसान ने बताया कि उसने औरंगाबाद से लगभग 20 किमी दूर शाहपुर बंजार में टमाटर चोरों के धावा बोलने के बाद अपने खेत के लिए डिजिटल निगरानी प्रणाली अपनाने का फैसला लिया। शरद रावटे ने पीटीआई-भाषा को बताया कि आज सबसे अधिक मांग वाली सब्जी टमाटर की चोरी वह और अधिक बर्दाश्त नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि 22-25 किलो टमाटर की एक क्रेट अब 3,000 रुपये में बिक रही है। रावटे ने बताया कि उनका खेत पांच एकड़ भूभाग में फैला हुआ है और उन्होंने डेढ़ एकड़ में टमाटर उगाए हैं, जिससे उन्हें आसानी से छह-सात लाख रुपये मिल सकते हैं।
महाराष्ट्र के संभाजी नगर में किसान ने टमाटर के खेत में 22 हजार रुपए खर्च कर CCTV कैमरा लगवाया है। ताकि टमाटर खेत से चोरी न हो जाए।
In Maharashtra's Sambhaji Nagar, a farmer has installed a CCTV camera in his tomato field by spending Rs 22,000.#Tomatoes#TomatoPrice #टमाटर pic.twitter.com/NsGkScIsYP
— Rahul Pandey (@scriberahul) August 5, 2023
10 दिन पहले चोरी हुए थे टमाटर
उन्होंने कहा ‘‘लगभग 10 दिन पहले, गंगापुर तालुका में मेरे खेत से 20-25 किलो टमाटर चोरी हो गए थे। बची हुई फसल जो अभी पकने वाली है, उसकी सुरक्षा के लिए मैंने 22,000 रुपये का एक सीसीटीवी कैमरा लगाया है।’’ किसान ने बताया कि कैमरा सौर ऊर्जा से चलता है इसलिए उन्हें इसकी बिजली आपूर्ति के बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं है और वह अपने फ़ोन पर कहीं भी उसके दृश्य देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें
Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की सदस्यता बहाल, कांग्रेस पार्टी में खुशी का माहौल
Gadar: तेलंगाना के मशहूर लोक गायक गद्दर का निधन, अपने क्रांतिकारी गीतों से हुए थे लोकप्रिय
‘The Archies’ New Poster: ‘द आर्चीज’ से डेब्यू करने वाले ये 7 कलाकार, सामने आया फिल्म से लुक
Chandrayaan-3: चंद्रयान-3 ने कैद की चंद्रमा की पहली झलक! इसरो ने जारी किया वीडियो, यहां देखे वीडियो