Kisan Andolan: पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर कैंप लगाकर बैठे किसानों का दिल्ली कूच शुरू हो गया है। 101 किसानों ने पैदल अंबाला की तरफ आगे बढ़ते हुए दो बैरिकेड पार कर लिए। उन्हें हरियाणा पुलिस और पैरामिलिट्री के बैरिकेड पर रोक दिया गया है। हरियाणा ने दोनों बॉर्डर पर अर्द्धसैनिक बलों की 29 कंपनियां तैनात की है।
अंबाला-दिल्ली सीमा पर सुरक्षा कड़ी करते हुए बैरिकेडिंग कर दी गई है। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि पुलिस हमें दिल्ली नहीं जाने नहीं देगी। कई किसान नेता घायल हो गए हैं। हम आगे की रणनीति तय करने के लिए बैठक करेंगे।
किसान आंदोलन की सभी अपडेट नीचे पढ़ें-
बजरंग पूनिया का बयान आया सामने
पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा, पहले किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर दिल्ली आ रहे थे। तब हल्ला मचाया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर आएं। यदि आना है तो पैदल आएं। अब जब किसान पैदल आ रहे हैं तो आपको इसमें भी दिक्कत है। आप किसानों को उनका हक नहीं देना चाहते है, लेकिन आप चिंता मत करें। किसान अपना हक लेना जानते हैं।
आंसू गैस के गोलों के कारण 7 किसान घायल
हरियाणा पुलिस द्वारा छोड़े गए आंसू गैस के गोलों के कारण सात किसान घायल हो गए। दो किसानों की तबीयत खराब हो गई। किसान आंसू गैस के गोलों से बचने के लिए अपने साथ गीली बोरी लेकर आए हैं, ताकि गोले पर बोरी फेंककर धुएं से बच सकें।
पुलिस ने किया आंसू-गैस का इस्तेमाल
प्रदर्शनकारी किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस का इस्तेमाल किया।
#WATCH | Police use tear gas to disperse protesting farmers at the Haryana-Punjab Shambhu Border.
The farmers have announced to march towards the National Capital-Delhi over their various demands. pic.twitter.com/sTed7fCxIh
— ANI (@ANI) December 6, 2024
किसानों को रोकने के लिए कीलें लगाई
हरियाणा पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए जमीन पर कीलें लगाई हैं। कीलें सीमेंट में गाड़ रखी है, ताकि कोई वाहन आगे ना बढ़ सके।
किसानों की तरफ स्प्रे छिड़क रही पुलिस
हरियाणा पुलिस किसानों को आगे बढ़ने से रोकने के लिए स्प्रे कर रही है। पुलिस ने पत्रकारों से वहां से हटने को कहा है।
#WATCH | Police use tear gas to disperse protesting farmers at the Haryana-Punjab Shambhu Border.
The farmers have announced to march towards the National Capital-Delhi over their various demands. pic.twitter.com/CMon3JDg3I
— ANI (@ANI) December 6, 2024
आंसू गैस के गोले लेकर बैठे जवान
शंभू बॉर्डर पर किसानों के आगे बढ़ने पर खनौरी बॉर्डर पर हलचल तेज हो गई है। नाके पर आंसू गैस के गोले लेकर पुलिस के जवान तैनात है।
किसान संगठनों की मांगे
- सभी फसलों की एमएसपी पर खरीद की गारंटी का कानून बने।
- डॉ. स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के हिसाब से कीमत तय की जाए।
- डीएपी खाद की कमी को दूर किया जाए।
- किसान-खेत मजूदरों का कर्ज माफ किया जाना चाहिए।
- भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 लागू किया जाए।
- लखीमपुर खीरी कांड के दोषियों को सजा दी जाए।
- किसान आंदोलन के मृत किसानों के परिवारों को मुआवजा और नौकरी मिले।
- विद्युत संशोधन विधेयक 2020 को रद्द किया जाए।
- मिर्च, हल्दी और मसालों के लिए राष्ट्रीय आयोग का गठन होना चाहिए।
- अंबाला में 9 दिसंबर तक इंटरनेट रहेगा बंद
किसान आंदोलन को देखते हुए अंबाला में 9 दिसंबर तक इंटरनेट सेवा बंद रहेगी। सरकार ने आदेश जारी कर कहा है कि अंबाला के गांव डंगदेहरी, लोहगढ़, मानकपुर, डडियाना, बारी घेल, कालू माजरा, देवी नगर, सद्दोपुर, सुल्तानपुर और काकरू में इंटरनेट सेवा बंद रहेगी।
किसानों ने कूच से पहले अरदास की
दिल्ली कूच से पहले शंभू बॉर्डर पर सुबह 10 बजे किसानों ने अरदास की। श्री गुरु ग्रंथ साहिब को लेकर स्टेज की तरफ गए। यहां पुलिस बल की तैनाती की गई है।
शंभू बॉर्डर पर ड्रोन से हो रही निगरानी
#WATCH | Drone visuals from the Shambhu border, from where the farmers will start their march towards Delhi at 1 pm today.
(Drone visuals shot at 9 am) pic.twitter.com/137mQwewE2
— ANI (@ANI) December 6, 2024
किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा
शंभू बॉर्डर पर किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, केंद्र और राज्य सरकारों ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि उन्हें किसानों के ट्रैक्टरों पर दिल्ली की ओर बढ़ने से समस्या है। 100 किसानों का समूह शांतिपूर्वक आगे बढ़ेगा। बैरिकेड्स तोड़ने का इरादा नहीं है। हमें उम्मीद है कि सरकार शांतिपूर्वक विरोध करने की अनुमति देगी।
#WATCH | At the Shambhu border, Farmer leader Sarwan Singh Pandher says, "The central and state governments told the Supreme Court that they have a problem with farmers moving towards Delhi on tractors… A group of 100 farmers will move towards Delhi peacefully. We have no… pic.twitter.com/gbe8c9oXqo
— ANI (@ANI) December 6, 2024
अंबाला में स्कूल बंद करने का आदेश
किसानों के दिल्ली कूच के चलते शुक्रवार को अंबाला में स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिए गए हैं।
कई किसान नेताओं ने बनाई दूरी
किसानों के दिल्ली मार्च से संयुक्त किसान मोर्चा ने दूरी बना ली है। भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के प्रमुख गुरनाम सिंह ने कहा कि हमसे संपर्क नहीं किया गया है। हमने मार्च में हिस्सा लेने की योजना नहीं बनाई है। ऑल इंडिया किसान सभा के लीडर हन्नान मोल्लाह ने कहा, संयुक्त किसान मोर्चा विरोध मार्च में शामिल नहीं है।
दिल्ली में बिना अनुमति नहीं मिलेगी एंट्री
अंबाला के डीसी ने किसान नेताओं को चिट्ठी लिखकर कानून-व्यवस्था का हवाला देते हुए दिल्ली कूच को स्थगित करने की अपील की। डीसी अंबाला ने लेटर जारी कर कहा कि शहर में धारा 163 लागू है। किसानों को दिल्ली आने से पहले दिल्ली पुलिस से परमिशन लेनी होगी।