Advertisment

bhindi-rs-800-kg-bhopal : लाल भिंडी से किसान हुआ मालामाल, भोपाल में उपजी ऐसी भिंडी, जिसकी कीमत 800 रूपए प्रति किलो!

आपने 50 से 100 और 200 ​रूपए प्रति bhindi-rs-800-kg-bhopal  किलो तक की भिंडी तो बहुत खाई होगी।

author-image
Preeti Dwivedi
bhindi-rs-800-kg-bhopal : लाल भिंडी से किसान हुआ मालामाल, भोपाल में उपजी ऐसी भिंडी, जिसकी कीमत 800 रूपए प्रति किलो!

नई दिल्ली। आपने 50 से 100 और 200 ​रूपए प्रति bhindi-rs-800-kg-bhopal  किलो तक की भिंडी तो बहुत खाई होगी। पर क्या कभी ऐसी भिंडी के बारे में सुना है जिसकी ​कीमत 200, 300 नहीं ​बल्कि पूरे 800 रूपए प्रति किलो है। जी हां सुनकर आप हैरान जरूर होंगे। लेकिन ये सही है। प्रदेश के भोपाल में एक किसान ने कुछ ऐसा ही कारनामा कर अच्छी खासी रकम कमाई है। आइए जानते हैं कैसे किसान हुआ इस भिंडी से मालामाल।

Advertisment

भोपाल के खजुरी कलान के हैं किसान
मप्र के भोपाल जिले में खजुरी कलान (Khajuri Kalan) के किसान मिश्रीलाल राजपूत ने अपने खेत में ये लाल भिंडी उगाई है। जिसकी कीमत 800 रुपए किलो है। मिश्रीलाल राजपूत के अनुसार कुछ समय bhindi-rs-800-kg-bhopal  पहले वे बनारस के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ वेजिटेबल रिसर्च सेंटर गए थे। तब उन्हें लाल भिंडी से जुड़ी जानकारी मिली और वहां से एक किलो लाल भिंडी के बीज ले आए। जुलाई के पहले हफ्ते में उन्होंने इसकी बुआई की थी। इसके 40 दिनों के बाद ही भिंडी उगने लगी।

कीटनाशक का नहीं किया उपयोग
मिश्रीलाल राजपूत के अनुसार इस भिंडी की खेती उन्होंने किसी भी प्रकार के हानिकारण कीटनाशक का उपयोग नहीं किया है। 1 एकड़ में कम से कम 40 से 50 क्विंटल और अधिकतम 70-80 क्विंटल भिंडी की पैदावार की जा सकती है। सामान्य भिंडी की तुलना में इस भिंडी की कीमत 7-8 गुना महंगी होती है। कुछ मॉल में इसकी 500 ग्राम की कीमत 300-400 रुपए है।

क्यों है इतनी महंगी
कि क्यों लाल भिंडी इतनी महंगी है और इसकी खासियत क्या है। सामान्य रूप से भिंडी का रंग हरा होता है लेकिन इस भिंडी की सबसे बड़ी पहचान यही है कि इसका रंग लाल है। इसके अलावा हरी भिंडी की अपेक्षा इस भिंडी में पौष्टिक तत्व अधिक हैं। दिल और ब्लड प्रेशर के रोगियों के लिए यह सबसे अधिक फायदेमंद है। इसके अलावा डायबिटीज या हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए भी यह काफी फायदेमंद है।

Advertisment
Bansal News bansal mp news bansal news today Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh Madhya Pradesh News Hindi Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP Live News Hindi mp news hindi MP News in Hindi today MP politics News in Hindi MP Samachar in Hindi Pradesh Breaking Hindi bansal mp news today adhya 800 rupee per kg bhindi bhindi-rs-800-kg-bhopal lal bhindi red bhindi red ladyfinger
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें