Advertisment

Farm Laws: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कृषि कानून निरस्त विधेयक 2021 को दी मंजूरी, शीतकालीन सत्र में होना है पेश

Farm Laws: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कृषि कानून निरस्त विधेयक 2021 को दी मंजूरी, शीतकालीन सत्र में होना है पेश Farm Laws: The Union Cabinet has approved the Agricultural Law Repeal Bill 2021, to be presented in the winter session

author-image
Bansal News
सरकार रख सकती है कृषि कानून लागू राज्यों पर छोड़ने का प्रपोजल

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने संबंधी विधेयक को बुधवार को मंजूरी दे दी । आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी । इन तीन कृषि कानूनों के विरोध में पिछले करीब एक वर्ष से दिल्ली की सीमा पर लगभग 40 किसान संगठन विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं ।

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ ही दिन पहले राष्ट्र के नाम संबोधन में तीन कृषि कानूनों को वापस लेने के फैसले की घोषणा की थी । इसी पृष्ठभूमि में कृषि कानूनों को निरस्त करने संबंधी विधेयक 2021 को मंजूरी दी गई है। लोकसभा सचिवालय के बुलेटिन के अनुसार, 29 नवंबर से शुरू होने वाले संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने से संबंधित विधेयक पेश किये जाने के लिये सूचीबद्ध है।

गौरतलब है कि पिछले साल सितंबर महीने में केंद्र सरकार विपक्षी दलों के भारी विरोध के बीच कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सरलीकरण) कानून, कृषि (सशक्तिकरण और संरक्षण) कीमत आश्वासन और कृषि सेवा करार कानून और आवश्यक वस्तु संशोधन कानून, 2020 लाई थी। इनके विरोध में करीब एक साल से प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों की मुख्य मांग इन तीनों कानूनों को रद्द करना है। सरकार ने जहां इन कानूनों को किसानों की आय बढ़ाने वाला महत्वपूर्ण कदम बताया था वहीं किसानों ने कहा कि ये कानून उन्हें कॉरपोरेट घरानों के आश्रित कर देंगे।

farm Laws farm law Farm Laws 2020 farm laws repeal Farm Law News agricultural laws. FARM 3 farm laws centre farm laws pm modi repeals farm laws three farm laws 3 farm lawas cancelled farm laws india farm laws news farmer laws farmlaws repeals farms law modi farm laws modi on farm laws Farm Laws Repeal News farmers laws farm bill repeal farm laws back farm laws repeal announcement farm laws repeal bill farm laws repeal bill 2021 farm laws repeal kya hai farm laws scrap Farmer Law farming laws farms law news farms law repeal govt repeal all three farm laws govt withdraw 3 agriculture bills laws m modi on farm laws modi repeals farm laws narendra modi repeals farm laws pm modi repeal farms laws repeal repeal of agricultural laws repeal of new farm laws repeal three farm laws
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें