/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/z5x45vfa-faridabad-300-kg-rdx-recovery-dr-adil-ahmed-ak47-jammu-kashmir-terror-link-hindi-news-zxc.webp)
हाइलाइट्स
- फरीदाबाद में 350 किलो विस्फोटक बरामद
- कश्मीरी डॉक्टर आदिल अहमद गिरफ्तार
- जैश-ए-मोहम्मद से आतंकी लिंक का शक
Faridabad 300 kg RDX Recovery: हरियाणा के फरीदाबाद से एक आतंकी साजिश (Terror Plot in India) का पर्दाफाश हुआ है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ( ने रविवार को एक गुप्त ऑपरेशन में एक कश्मीरी डॉक्टर (Kashmiri Doctor Adil Ahmed) के किराए के कमरे से 350 किलो विस्फोटक, 2 AK-47 राइफल, 84 कारतूस और भारी मात्रा में विस्फोटक (Explosives Recovery) बरामद किए हैं। पुलिस को शक है कि यह नेटवर्क आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा है और देश में किसी बड़े हमले (Terror Attack Plan) की तैयारी चल रही थी।
https://twitter.com/BansalNews_/status/1987747896624894269
जम्मू-कश्मीर पुलिस की गुप्त कार्रवाई
[caption id="" align="alignnone" width="1200"]
कमरे से 2 AK-47 राइफलें भी बरामद हुई[/caption]
सूत्रों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने यूपी के सहारनपुर (Saharanpur) से डॉक्टर आदिल अहमद (Dr. Adil Ahmed) को जैश-ए-मोहम्मद के संपर्क में होने के शक में गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आदिल ने खुलासा किया कि उसने फरीदाबाद में किराए पर एक कमरा लिया था, जहां भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार छिपाकर रखे गए थे।
इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने फरीदाबाद में रविवार देर रात छापा (Faridabad Police Raid) मारा। करीब 12 गाड़ियों में आई पुलिस टीमों ने पूरे इलाके को घेर लिया। मौके से 14 बड़े काले बैगों में RDX और हथियार बरामद किए गए।
क्या-क्या मिला डॉक्टर के कमरे से?
[caption id="" align="alignnone" width="1029"]
डॉक्टर आदिल के पास से 300 किलो विस्फोटक के अलावा 2 AK-47 राइफलें 84 कारतूस भी बरामद किया गया[/caption]
फरीदाबाद पुलिस और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम ने कमरे से जो सामग्री बरामद की, उसमें शामिल हैं:
350 किलो विस्फोटक (Explosive Material)
2 AK-47 राइफलें (AK47 Rifle Recovery)
84 कारतूस (Live Cartridges)
5 लीटर केमिकल
2 ऑटोमैटिक पिस्टल
पुलिस का कहना है कि ये सामान किसी बड़े आतंकी हमले की साजिश (Terror Conspiracy in Haryana) के लिए रखा गया था।
3 महीने पहले लिया था किराए पर कमरा
[caption id="attachment_928775" align="alignnone" width="1040"]
इसी घर से बरामद हुआ 300 kg विस्फोटक[/caption]
स्थानीय लोगों के अनुसार, डॉ. आदिल अहमद ने 3 महीने पहले फरीदाबाद में किराए पर कमरा लिया था। उसने मकान मालिक को बताया था कि वह डॉक्टर है और अपने मेडिकल उपकरण कमरे में रखेगा। मकान मालिक को इस बात की जानकारी नहीं थी कि वहां आतंकी सामग्री (Terror Equipment) रखी जा रही है।
अनंतनाग से पुलवामा तक फैला नेटवर्क
जांच में सामने आया है कि डॉ. आदिल मूल रूप से जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग (Anantnag) का रहने वाला है। वह GMC अनंतनाग में डॉक्टर था और 2024 में इस्तीफा देने के बाद सहारनपुर (Uttar Pradesh) में प्राइवेट अस्पताल में काम करने लगा।
7 नवंबर को उसकी निशानदेही पर डॉ. मुजाहिल शकील (Dr. Mujahil Shakeel) को पुलवामा (Pulwama) से गिरफ्तार किया गया। सुरक्षा एजेंसियां अब इन दोनों के बीच आतंकी लिंक (Terror Links Investigation) की जांच कर रही हैं।
जैश-ए-मोहम्मद कनेक्शन की जांच तेज
जम्मू-कश्मीर पुलिस, हरियाणा ATS, यूपी पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां इस केस की संयुक्त जांच (Joint Operation) कर रही हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि बरामद विस्फोटक सीमा पार से लाया गया (Cross Border Explosives) हो सकता है और इसका इस्तेमाल देश के किसी बड़े शहर में धमाके के लिए किया जाना था।
सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर
इस मामले के बाद NIA (National Investigation Agency), IB (Intelligence Bureau) और RAW (Research and Analysis Wing) ने भी जांच शुरू कर दी है। सुरक्षा एजेंसियां अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि डॉ. आदिल ने 350 किलो RDX कहां से लाया और किसे सौंपने की तैयारी थी।
भारत में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम
पुलिस के मुताबिक, यह ऑपरेशन भारत में किसी बड़ी आतंकी वारदात को रोकने में अहम साबित हुआ है। समय रहते कार्रवाई कर पुलिस ने एक बड़े धमाके की साजिश (Big Terror Attack Foiled) को नाकाम कर दिया।
ट्रंप का बड़ा ऐलान: ‘हर अमेरिकी को मिलेंगे 2000 डॉलर’, टैरिफ नीति का बचाव करते हुए विरोधियों को बताया मूर्ख
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/donald-trump-2000-dollar-tariff-policy-us-economy-hindi-news-zxc.webp)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी टैरिफ नीति (Tariff Policy) का जोरदार बचाव करते हुए दावा किया कि उनकी आर्थिक रणनीति की वजह से अमेरिका (United States) आज दुनिया का सबसे अमीर और सम्मानित देश बन चुका है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करे
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें