फराह खान पहुंची बाबा रामदेव के आश्रम, बाबा की सलमान खान के साथ की तुलना, शादी ना करने के अलावा एक और बात निकली कॉमन
फिल्म मेकर और कोरियोग्राफरफराह खान अपने कुकिंगव्लॉग के नए एपिसोड के लिए हरिद्वार में बाबा रामदेव के आश्रम गईं। जहां बाबा रामदेव ने फराह को खुद अपना पूरा आश्रम दिखाया जिसमें मेडिटेशन सेंटर, कॉटेज और भी कई चीजें शामिल हैं। वहीं बाबा रामदेव ने कमेंट किया, "हमने लोगों के रहने के लिए बना रखा है महल और अपने लिए झोपड़ी." इसी को लेकर फराह ने तुरंत अपनी कॉमेडी के साथ जवाब दिया, "आप और सलमान खान एक ही हो. वो भी 1बीएचके में रहते हैं और बनाते हैं महल सब के लिए" इस तुलना पर बाबा खुद हंस पड़े और बोले कहा, "हां, ये बात तो सही है." वहीं बात करें फराह खान के व्लॉग की तो फराह ने 2024 में अपनी कुकिंग व्लॉग सीरीज़ लॉन्च की, जिसमें वे दर्शकों को अपने भरोसेमंद रसोइए दिलीप के साथ मशहूर हस्तियों के घरों के अंदर ले गईं। दोनों की आकर्षक केमिस्ट्री और मजाकिया बातचीत जल्द ही प्रशंसकों की पसंदीदा बन गई।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us