Advertisment

Farah Khan Corona Positive: टीके की दोनों खुराक लेने के बाद नृत्य निर्देशक हुईं संक्रमित, इंस्टाग्राम पर लिखा पोस्ट..

फिल्मकार एवं नृत्य निर्देशक फराह खान कुंदर Farah Khan Corona Positive ने बुधवार को बताया कि वह कोविड-19 से संक्रमित हो गयी हैं एवं शीघ्र ही..

author-image
Bansal News
Farah Khan Kunder: कोविड-19 संक्रमण से मुक्त हुई कोरियोग्राफर, इंस्टाग्राम स्टोरीज के जरिए दी स्वास्थ्य की जानकारी..

मुंबई। फिल्मकार एवं नृत्य निर्देशक फराह खान कुंदर Farah Khan Corona Positive ने बुधवार को बताया कि वह कोविड-19 से संक्रमित हो गयी हैं एवं शीघ्र ही उससे उबरने की उन्हें उम्मीद है । ‘मैं हूं ना’, ‘ओम शांति ओम’ और ‘ हैपी न्यू ईयर’ जैसी फिल्मों की 56 वर्षीय निर्देशक ने कहा कि पूर्ण टीकाकरण के बाद भी वह संक्रमित हो गयीं।

Advertisment

उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘टीके की दोनों खुराक लेने एवं टीकाकरण करा चुके अधिकतर लोगों के साथ काम करने के बावजूद मैं कोविड से संक्रमित हो गयी। मैंने Farah Khan Corona Positive पहले ही उन सभी को परीक्षण कराने के लिए बोल दिया है जिनके संपर्क में मैं आयी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ यदि मैं ( अधिक उम्र एवं घटती याददाश्त की वजह से) किसी को भूल गयी हूं तो कृपया वह भी जांच करा लें। मुझे शीघ्र ही स्वस्थ हो जाने की उम्मीद है।’’ फराह फिलहाल ‘‘जी कॉमेडी शो’ की जज के रूप में नजर आती हैं और उन्होंने हाल ही में शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के साथ एक डांस Farah Khan Corona Positive रियलिटी शो के लिए शूट किया था।

मंगलवार को मुंबई में कोविड-19 के 323 नये मामले Farah Khan Corona Positive सामने आए और एक व्यक्ति की इस संक्रमण से जान चली गयी। महानगर में अबतक 7,44,155 लोग संक्रमित हुए हैं जिनमें से 15,977 की मौत हो गयी।

Advertisment

[caption id="attachment_74589" align="aligncenter" width="318"]Farah Khan Corona Positive Farah Khan Corona Positive[/caption]

Bansal News Bansal News Breaking bollywood Covid positive शिल्पा शेट्टी comedy show mika singh will replace her farah khan Farah Khan Corona Positive Farah Khan Covid 19 Positive farah khan covid vaccine farah khan films farah khan latest news farah khan show farah khan tested covid positive farah khan update farah khan with arbaaz khan फराह खान मीका सिंह
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें