Rohit- Shami: हिटमैन रोहित शर्मा के इंस्टाग्राम पर शेयर वीडियो और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के नये किलर लुक को फैंस ने खूब पसंद किया है। रोहित शर्मा एक इवेंट में जाने के लिए तैयार होते हुए नजर आ रहे हैं। रोहित ने इस लुक को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। सूर्य कुमार यादव के भी रोहित के लुक पर कमेंट किया है, वहीं शमी ने नए हेयर कट के बाद सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की हैं। उनकी फोटो पर भी कई फैंस ने कमेंट किया है।
रोहित का तैयार होने का वीडियो
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit-Shami) का यह वीडियो सीएट क्रिकेट रेटिंग अवार्ड्स 2023-24 में शामिल होने के लिए होटल रूम में तैयार होने का है। बुधवार को रोहित शर्मा को अवार्ड्स समारोह में मेन्स इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया, जबकि पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ को लाइफटाइम अचीवमेंट सम्मान से नवाजा गया।
‘ब्रो पूरा बॉलीवुड नाश्ते में खाता है’
रोहित शर्मा (Rohit-Shami) के पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, ”ब्रो पूरा बॉलीवुड नाश्ते में खाता है।” भारत के टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कमेंट किया, ”मुंबईचा राजा” सूर्यकुमार यादव को हाल ही में भारतीय टी20 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। सूर्यकुमार ने रोहित शर्मा की जगह ली है। रोहित ने जून में टी20 विश्व कप का खिताब जीतने के बाद खेल के सबसे छोटे प्रारूप से संन्यास ले लिया है।
‘जय, राहुल और अगरकर से बहुत मदद मिली’
रोहित (Rohit-Shami) ने एक सीएट क्रिकेट रेटिंग अवार्ड्स में साल का सर्वश्रेष्ठ पुरुष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर चुने जाने के बाद कहा, ‘इस टीम को बदलना और आंकड़ों, परिणामों के बारे में ज्यादा चिंता नहीं करना, यह सुनिश्चित करना मेरा सपना था कि हम ऐसा माहौल बनाएं जहां लोग मैदान पर जाकर ज्यादा सोचे बिना खुलकर खेल सकें। इसी की जरूरत थी। मुझे अपने तीन स्तंभों से बहुत मदद मिली जो असल में जय शाह, राहुल द्रविड़ (और) चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर हैं।”
विराट बैटर और शमी बॉलर ऑफ द ईयर
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को इस समारोह में मेन्स ओडीआई बैटर ऑफ द ईयर चुना गया, वहीं 2023 के क्रिकेट विश्वकप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी को ‘ओडीआई बॉलर ऑफ द ईयर’ घोषित किया गया। इस समारोह में यशस्वी जायसवाल को ‘मेन्स टेस्ट बैटर ऑफ द ईयर’ और आर अश्विन को मेन्स टेस्ट बॉलर ऑफ द ईयर घोषित किया गया।
शमी ने बाल कटवाने के लिए खर्च किए 1 लाख रुपए
मोहम्मद शमी (Rohit-Shami) काफी वक्त से टीम इंडिया से बाहर हैं, लेकिन वे अब कमबैक के लिए तैयार हैं। शमी हाल ही में नए लुक में नजर आए। शमी ने आलिम हकीम से हेयर कट करवाया है। आलिम शमी से पहले विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी के भी बाल काट चुके हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक वे एक सेशन के लिए करीब 1 लाख रुपए चार्ज करते हैं।
शमी ने लिखा- ‘न्यू लुक, सेम हसल’
आलिम हकीम देश के बड़े स्टाइलिस्ट माने जाते हैं। शमी हेयर कट के लिए उनके पास ही गए थे। शमी (Rohit-Shami) ने हेयर कट करवाने के बाद इंस्टाग्राम पर फोटो भी शेयर की। शमी ने कैप्शन में लिखा, ”न्यू लुक, सेम हसल।” उनकी तस्वीरों को लाखों लोगों ने लाइक किया। कई फैंस ने कमेंट भी किया है।
विराट कोहली के हेयर कट के बाद चर्चा में आए आलिम हकीम
आलिम हकीम टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों को स्टाइल दे चुके हैं। उन्होंने ब्रूट इंडिया से बात करते हुए बताया था कि वे एक सेशन के लिए करीब 1 लाख रुपए चार्ज करते हैं। आलिम, विराट कोहली के हेयर कट के बाद काफी चर्चा में आए थे। इसके बाद युवराज सिंह, सूर्यकुमार यादव, बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी, रणवीर सिंह, विक्की कौशल और हार्दिक पांड्या समेत कई उनके पास पहुंच चुके (Rohit-Shami) हैं।
शमी कमबैक के लिए पूरी तरह तैयार
बता दें कि शमी वनडे विश्व कप 2023 के बाद से ही टीम इंडिया से बाहर हैं। वे चोटिल हो गए थे। शमी ने इसके बाद सर्जरी करवाई थी और अब कमबैक के लिए पूरी तरह तैयार हैं। शमी ने भारत के लिए अभी तक 101 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान 195 विकेट लिए हैं। शमी का एक पारी में 57 रन देकर 7 विकेट लेना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। वे 64 टेस्ट मैचों में 229 विकेट झटक चुके हैं।