Advertisment

'पुष्पा' की श्रीवल्ली की इस वायरल तस्वीर पर फिदा हुए फैंस, पहली बाद दिखा ऐसा अवतार

'पुष्पा' की श्रीवल्ली की इस वायरल तस्वीर पर फिदा हुए फैंस, पहली बाद दिखा ऐसा अवतार Fans were fascinated by this viral picture of Srivalli of 'Pushpa', this avatar was seen after the first

author-image
govind Dubey
'पुष्पा' की श्रीवल्ली की इस वायरल तस्वीर पर फिदा हुए फैंस, पहली बाद दिखा ऐसा अवतार

नई दिल्ली। फिल्म 'पुष्पा: द राइज' (Pushpa: The Rise) को मिली अपार सफलता से तो हम सभी वाकिफ हैं। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस को तो मालामाल किया ही है साथ ही साथ फिल्म की हिरोइन श्रीवल्ली यानि की रश्मिका मंदाना की किस्मत भी खोल दी। फिल्म में श्रीवल्ली मूवी में जितनी ज्यादा सीधी सादी दिख रही हैं रियल जिंदगी में वह उतनी ही ज्यादा बोल्ड और जबरदस्त है। उनकी एक झलक देख कर ही लाग उनके दीवाने हो जाते हैं। रश्मिका की सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है। जिसमें वे अपनी मां से बात करते हुए नजर आ रही हैं।

Advertisment

तस्वीर हुई वायरल

वायरल हुई तस्वीर को रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इस फोटो में रश्मिका के साथ उनकी मां भी दिख रही हैं। दरअसल यह तस्वीर एक स्क्रीन शॉट है, रश्मिका का विदाउट मेकअप वाला सादा लुक लोगों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है।

रश्मिका (Rashmika Mandanna) ने इंस्टाग्राम पर इस फोटो को सांझा करते हुए लिखा कि 'वीडियो कॉल पर मां से मुलाकात...' उन्होंने अपनी मां से क्या—क्या बाते की है यह भी आगे लिखा। रश्मिका ने लिखा कि उनकी मां ने कहा कि वो आज बहुत अच्छी लग रही हैं।

Advertisment

'मिशन मजनू' से करेंगी बॉलीवुड डेब्यू

रश्मिका (Rashmika Mandanna) बहुत जल्द फिल्म 'मिशन मजनू' से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी। इस फिल्म में उनके अपोजिट एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा रहेंगे।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें