Advertisment

Jethalal Fan: जेठालाल के नाम पर फैन ने देखा क्रिकेट मैच, एक्टर ने कुछ इस अंदाज में दिया जवाब

हाल ही में एक फैन आकाश पिल्लाई ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा के किरदार जेठालाल के नाम पर मैच देखा। इस पर एक्टर ने फैन के इस वीडियो पर अच्छा जवाब देखा है।

author-image
Bansal News
Jethalal Fan: जेठालाल के नाम पर फैन ने देखा क्रिकेट मैच, एक्टर ने कुछ इस अंदाज में दिया जवाब

Jethalal Fan: जैसा कि, इन दिनों विश्व कप क्रिकेट का बुखार हर तरफ है वहीं पर इससे जुड़े कई वीडियो सामने भी आ चुके है। ऐसे में हाल ही में एक फैन आकाश पिल्लाई ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा के किरदार जेठालाल के नाम पर मैच देखा। इस पर एक्टर ने फैन के इस वीडियो पर अच्छा जवाब देखा है।

Advertisment

जानिए क्या है पूरा मामला

आकाश ने इसे लेकर बताया कि, तारक मेहता का एपिसोड 175 देखा जिसमें जेठालाल का किरदार किसी से फोन पर बात करते हुए कहता है कि… ‘आप स्टेडियम में मैच देखने जा रहे हैं तो कैमरे के बाजू में हाथ में बोर्ड लेकर बैठना जिस पर लिखा हो- हैलो जेठालाल.. तो मैं यहां से टीवी में आपको देखकर हैलो बोलूंगा..।’

इतना सुनकर इस फैन ने ऐसा ही किया औऱ वानखेड़े स्टेडियम में मैच के दौरान स्टेडियम में पहुंचकर आकाश ब्रॉडकास्टर कैमरामैन के आस-पास जाकर बैठ गए। इसी दौरान एक कैमरामैन ने उन्हें देखा और वो नेशनल टीवी पर भी लाइव मैच के दौरान स्पॉट हो गए।

एक्टर ने इस पर दिया जवाब

आपको  बताते चलें, वीडियो के आखिर में आकाश ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जेठालाल यह वीडियो देखकर उन्हें रिप्लाई देंगे और ऐसा हुआ भी। जेठालाल का किरदार निभाने वाले एक्टर दिलीप जोशी ने रिप्लाई देते हुए आकाश के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा ‘हैलो’ लिखा। दिलीप जोशी के इस कमेंट को करीबन 2 लाख यूजर्स ने लाइक किया है। कई यूजर्स इस वीडियो को मोस्ट सक्सेसफुल रील बता रहे हैं तो वहीं कई यूजर्स दिलीप जोशी के जेस्चर की तारीफ कर रहे हैं।ॉ

Advertisment

यह शाहरूख को लेकर भी कैंपेन चला चुके है जहां पर एक्टर ने इस फैन से मुलाकात की थी ये सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी है।

ये भी पढ़ें

Chhattisgarh Election 2023: राहुल गांधी आज दो आमसभाओं में होंगे शामिल, पीएम मोदी की दुर्ग में करेंगे प्रचार

Vastu Tips: दिवाली पर जरूर करें मोरपंख से जुड़ा ये उपाय, आपको कर देगा मालामाल! दूर होंगी बाधाएं

Advertisment

MP Election 2023: आज पीएम मोदी का रतलाम दौरा, कांग्रेस के महाजनसंपर्क अभियान की होगी शुरूआत

Jethalal Fan, Aakash Pillay, World Cup ,Entertainment, Dilip Joshi

entertainment World Cup Dilip Joshi Aakash Pillay Jethalal Fan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें