Advertisment

SRK on Pathaan Box Office Collection: जब फैन ने पूछा फिल्म का रियल कलेक्शन ! क्या जवाब दे गए किंग खान

फिल्म ने 500 करोड़ कमाई का कलेक्शन पार कर लिया है। जिसे लेकर एक फैन ने डायरेक्ट शाहरुख खान से फिल्म के कलेक्शन को लेकर सवाल पूछ लिया है,

author-image
Bansal News
SRK on Pathaan Box Office Collection: जब फैन ने पूछा फिल्म का रियल कलेक्शन ! क्या जवाब दे गए किंग खान

नई दिल्ली: SRK on Pathaan Box Office Collection जैसा कि, बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान की फिल्म पठान काफी रफ्तार के साथ आगे बढ़ रही है वही पर इधर फिल्म ने 500 करोड़ कमाई का कलेक्शन पार कर लिया है। जिसे लेकर एक फैन ने डायरेक्ट शाहरुख खान से फिल्म के कलेक्शन को लेकर सवाल पूछ लिया है, जिस पर किंग खान का रिएक्शन भी देखने को मिला है।

Advertisment

किंग खान ने चलाया था ये ट्रेंड

यहां पर एक्टर किंग खान शाहरूख खान ने सोशल मीडिया पर #askSRK सेशन शुरु किया था, जिसके चलते फैन्स से पठान को लेकर भी किंग खान से सवाल किए. इसी बीच एक फैन ने फिल्म के कलेक्शन को लेकर पूछा, 'पठान का रियल कलेक्शन कितना है?' फैन के इस सवाल पर शाहरुख ने जवाब देते हुए लिखा, '5000 करोड़ प्यार. 3000 करोड़ तारीफ. 3250 करोड़ Hugs.. 2 बिलियन स्माइल और अभी गिनती जारी है. तेरा अकाउंटटेंट क्या बता रहा है??''

एक फैन ने किया ये सवाल

यहां पर क फैन ने कहा, सर मैं 5 बार गया पठान देखने, 700 करोड़ में से 1 करोड़ ही दे दो. इस पर शाहरुख ने जवाब देते हुए लिखा, भाई इतना रिटर्न रेट नहीं मिलता यहां तक कि शेयर मार्केट में भी नहीं. कुछ और बार देखो तब देखते हैं...हाहा.  ऐसे ही कई सवालों के जवाब शाहरुख खान ने फनी अंदाज में दिए

Advertisment

pathan bollywood news in hindi Shah Rukh Khan pathaan trailer shah rukh khan pathaan pathaan trailer release Pathaan worldwide collection Pathaan collection ask srk session ndtv hindi ndtv india ndtv khabar ndtv news pathaan collection news pathaan real collection shah rukh khan ask srk shah rukh khan wife
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें