/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/YouTuber-Dhruv-Rathee.webp)
YouTuber Dhruv Rathee: हमेशा चर्चा में रहने वाले ध्रुव राठी एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं। इस बार उनके चर्चा में आने का कारण उनकी खुशी है।
ध्रुव ने अपने फैंस को खुशखबरी दी है कि वह पिता बनने वाले हैं। इस खुशखबरी के बाद से ही उनके फैंस में खासी खुशी है और वे ध्रुव राठी के लिए बेहद खुश हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/Dhruv-Rathee-Love-Story-434x559.jpeg)
ध्रुव ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी के साथ कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें उनकी पत्नी का बेबी बंप दिख रहा है। उन्होंने बताया कि उनका बच्चा सितंबर में आने वाला है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/Dhruv-Rathee-Wife-Pregnant-859x540.webp)
ध्रुव हमेशा यूट्यूब पर शिक्षा, अंतरिक्ष और राजनीति से जुड़े वीडियो पोस्ट करते रहते हैं। मोदी सरकार के खिलाफ अपनी सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर वे अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। इससे कई बार ध्रुव विवादों में भी घिर जाते हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/Dhruv-Rathee-Father-492x559.jpeg)
9 जुलाई को ध्रुव और उनकी पत्नी जूली ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की है। अपनी पत्नी के प्रेग्नेंट होने की घोषणा करते हुए ध्रुव ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा कि सितंबर महीने में बेबी राठी दुनिया में कदम रखने वाला है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/Rathee-letest-photos-859x540.webp)
द वायर के साथ एक इंटरव्यू ध्रुव ने अपनी लव स्टोरी का खुलास किया था। उन्होंने बताया कि 2014 में जूली के साथ पहली मुलाकात में वो काफी असहज महसूस कर रहे थे और शर्मा रहे थे।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/Dhruv-Rathee-Love-Story-National-449x559.jpeg)
ध्रुव ने बताया कि वह और उनकी पत्नी जूली 19 साल के थे, जब वे मिले थे। तब जूली स्कूल जाती थी। वे रोजाना एक-दूसरे से मिलते थे और इस तरह उनकी बातचीत शुरू हुई। काफी लंबे समय से दोनों साथ हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/Dhruv-Rathee-wife-juli-316x559.jpeg)
ध्रुव राठी अक्सर अपने यूट्यूब वीडियो की वजह से चर्चा में रहते हैं। उनके यूट्यूब चैनल के करीब 2.32 करोड़ सब्सक्राइबर हैं और उनके वीडियो लाखों बार देखे जाते हैं। वह यूट्यूबर होने के साथ-साथ सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर भी हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/Dhruv-Rathee-latest-news-859x540.webp)
ध्रुव राठी का जन्म हरियाणा के रोहतक में एक हिंदू जाट परिवार में हुआ था। उन्होंने दिल्ली से स्कूली पढ़ाई करने के बाद जर्मनी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग और एमटेक किया है। पढ़ाई के दौरान उनकी मुलाकात जर्मनी की जूली एलबीआर से हुई थी
यह भी पढ़ें- Samsung Strike: Samsung में हो रही सबसे बड़ी हड़ताल, 31 हजार Workers नहीं कर रहे काम, सारी दुनिया पर पड़ेगा बुरा असर
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें