Advertisment

मशहूर टेनिस कोच बॉब ब्रेट का निधन

author-image
Bhasha
चोटिल विहारी आखिरी टेस्ट से बाहर, इंग्लैंड के खिलाफ खेलना संदिग्ध, जडेजा की जगह ले सकते हैं शारदुल

मेलबर्न, छह जनवरी (एपी) बोरिस बेकर, गोरान इवानिसेविच और मारिन सिलिच जैसे ग्रैंडस्लैम विजेताओं के कोच रहे बॉब ब्रेट का निधन हो गया है। वह 67 वर्ष के थे।

Advertisment

टेनिस आस्ट्रेलिया ने ब्रेट के परिवार से उनके निधन का समाचार मिलने के बाद इस दिग्गज कोच को श्रद्वांजलि अर्पित की। वह पिछले कुछ समय से कैंसर से जूझ रहे थे।

टेनिस आस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी क्रेग टिले ने कहा, ‘‘बॉब ब्रेट का निधन टेनिस के लिये बहुत बड़ा नुकसान है। वह बेजोड़ कोच थे। उन्होंने ग्रैंडस्लैम चैंपियन से लेकर इस खेल में शुरुआत करने वाले खिलाड़ी सभी को सफलता दिलाने में अहम भूमिका निभायी। ’’

ब्रेट को नवंबर में एटीपी का टिम गुलिकसन करियर कोच का पुरस्कार मिला था।

एपी पंत

पंत

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें