Advertisment

kottayam Pradeep passed away: दक्षिण भारत के मशहूर अभिनेता कोट्टायम प्रदीप का निधन

kottayam Pradeep passed away: दक्षिण भारत के मशहूर अभिनेता कोट्टायम प्रदीप का निधन famous-south-indian-actor-kottayam-pradeep-passes-away

author-image
Bansal Desk
kottayam Pradeep passed away:  दक्षिण भारत के मशहूर अभिनेता कोट्टायम प्रदीप का निधन

कोट्टायम। मलयाली फिल्मों के मशहूर अभिनेता प्रदीप के आर का बृहस्पतिवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 61 वर्ष के थे।पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। अभिनेता कोट्टायम प्रदीप के नाम से मशहूर थे। उन्हें सुबह अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गयी। प्रदीप के परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं। अभिनेता को विशेष तरीके से संवाद अदायगी के लिए पसंद किया जाता था। वह कोट्टायम जिले से थे।

Advertisment

थिएटर से की शुरुआत थिएटर कलाकार के तौर पर करियर की शुरुआत करने वाले प्रदीप ने 2001 में आई वी शशि के निर्देशन में ‘ई नाडू इन्नले वारे’’ से फिल्मों का रुख किया। इसके बाद उन्होंने कम से कम 60 फिल्मों में छोटे किंतु अहम किरदार निभाए।तमिल फिल्म ‘विन्नाईथांडी वारूवाया’ उनके करियर में मील का पत्थर साबित हुई। अभिनेता के निधन पर लोगों, मंत्रियों, जनप्रतिनिधियों तथा अन्य ने शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने अपने शोक संदेश में कहा कि प्रदीप एक बेहतरीन कलाकार थे जिन्होंने अपनी अदाकारी से छोटी भूमिकाओं को यादगार बना दिया।ममूटी, मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन सहित अनेक अभिनेताओं ने सोशल मीडिया पर प्रदीप को श्रद्धांजलि अर्पित की।

actor kottayam pradeep actor pradeep kottayam kottayam pradeep kottayam pradeep comedy kottayam pradeep comedy dialogues kottayam pradeep death kottayam pradeep death news kottayam pradeep died kottayam pradeep family kottayam pradeep interview kottayam pradeep latest news kottayam pradeep movies kottayam pradeep news kottayam pradeep news today kottayam pradeep passed away kottayam pradeep serial actor pradeep kottayam pradeep kottayam passes away
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें