/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Famous-Places-in-Bhopal.jpg)
Famous Places in Bhopal: पर्यटकों के लिए भोपाल में घूमने के कई बेहतरीन विकल्प मिल जाएंगे. पर्यटन स्थल को लेकर भोपाल बहुत समृद्ध है. भोपाल में भीमबेटका, शहीद भवन, बिड़ला मंदिर, वन विहार, वाटर पार्क और तालाब आदि जगहें ऐसी हैं, जो स्थानीय लोगों से लेकर दूसरे शहरों व राज्यों से आए पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं.
अगर आप दो दिन की छुट्टी में भोपाल घूमने की योजना बना रहे हैं तो यहां के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों की सैर कर सकते हैं. यहां भोपाल के लोकप्रिय पर्यटन स्थलों के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है.
बड़ा तालाब
[caption id="" align="alignnone" width="705"]
बड़ा तालाब[/caption]
भोपाल का बड़ा तालाब अपनी प्राकृतिक सुंदरता के कारण पर्यटकों को बेहद आकर्षित करता है. सचमुच यह झीलों का शहर पर्यटन के लिए बड़ा ही ख़ूबसूरत शहर है. झील के दक्षिण पूर्वी किनारे पर स्थित वन विहार राष्ट्रीय उद्यान (भोपाल चिड़ियाघर) पर्यटकों को आकर्षित करता है. बीच से गुज़रने वाली सड़क के एक तरफ़ जानवरों के प्राकृतिक आवास और दूसरी तरफ़ झील, सचमुच प्रकृति की यह छटा देखते ही बनती है.
वन विहार राष्ट्रीय उद्यान
[caption id="" align="alignnone" width="750"]
वन विहार राष्ट्रीय उद्यान[/caption]
वन विहार राष्ट्रीय उद्यान मध्य भारत का एक ऐसा नेशनल पार्क है जो पर्यटकों के लिए बहुत खास जगह है. वन विहार नेशनल पार्क मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित है. यह नेशनल पार्क लगभग 4.45 वर्ग किमी के क्षेत्र में फैला हुआ है, जिसे 1979 में एक राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया था. भले ही इस पार्क को राष्ट्रीय उद्यान का दर्जा प्राप्त है, लेकिन इस पार्क को आधुनिक उद्यान के रूप में विकसित किया गया है. इस पार्क में जानवरों को उनके प्राकृतिक आवास के रूप में रखा गया है.
सांची स्तूप
[caption id="" align="alignnone" width="705"]
साँची स्तूप[/caption]
सांची स्तूप खास है क्योंकि इसे देश की सबसे पुरानी शैल संरचना माना जाता है. इस संरचना को महान स्तूप या स्तूप संख्या-1 कहा जाता है. स्तूप के चारों ओर बने सुंदर तोरण द्वार पर बनी खूबसूरत कलाकृतियों को भी भारत की प्राचीन और सर्वोत्तम उदाहरणों में से एक माना जाता है.
भीमबेटका गुफाएं
[caption id="" align="alignnone" width="749"]
भीमबेटका गुफाएं[/caption]
भीमबेटका (भीमबैठका) मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में स्थित एक पुरापाषाणिक आवासीय पुरास्थल है. यह आदि-मानव द्वारा बनाये गए शैलचित्रों और शैलाश्रयों के लिए प्रसिद्ध है. इन चित्रों को पुरापाषाण काल से मध्यपाषाण काल के समय का माना जाता है. ये चित्र भारतीय उपमहाद्वीप में मानव जीवन के प्राचीनतम चिह्न हैं.
ट्राइबल म्यूजियम
[caption id="" align="alignnone" width="640"]
ट्राइबल म्यूजियम[/caption]
भोपाल के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में ट्राइबल म्यूजियम है. यहां आदिवासी जीवन का अनुभव लेने के लिए जा सकते हैं. परिसर में 6 गैलरीज हैं, जहां जनजातीय संस्कृति, जीवन कला और पौराणिक कथाओं को पता चलता है. इतिहास प्रेमियों को यह जगह जरूर पसंद आएगी.
यह भी पढ़ें
Vastu Tips: पान के पत्ते पर कपूर जलाने से होते हैं ये लाभ, आने लगेंगी खुशियां
MP News: सिवनी में तेज रफ्तार बस पलटी, 40 लोग घायल
MP AQI Level: दिल्ली की हवा हुई ख़राब, जानिए एमपी के जिलों में कैसा है एक्यूआई लेवल
Gyanvapi Case: मुस्लिम पक्ष को SC से झटका, इलाहाबाद हाईकोर्ट को चुनौती देने वाली याचिका खारिज
Famous Places in Bhopal, Weekend plan, Bhopal Tourism, Madhya Pradesh, पर्यटन स्थलों, बड़ा तालाब, वन विहार राष्ट्रीय उद्यान, सांची स्तूप, भीमबेटका गुफाएं, ट्राइबल म्यूजियम
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें