Advertisment

M Mukesh: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में आया भूचाल, मशहूर अभिनेता के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज; एक्ट्रेस ने लगाए आरोप

M Mukesh: मशहूर मलयालम अभिनेता और सत्तारूढ़ सीपीआई (एम) विधायक एम मुकेश पर एक अभिनेत्री ने रेप का आरोप लगाया है।

author-image
aman sharma
M Mukesh

Famous Malayalam actor and ruling CPI(M) MLA M Mukesh has been accused of rape by an actress rape case registered Hindi news

M Mukesh: साउथ फिल्म इंडस्ट्री पर लगातार बदनामी के दाग लगते जा रहे हैं। भारत में जिस कलाकारों को उनके फैंस सराखों पर बैठाकर लगते हैं अब उनकी पर एक-एक करके दुष्कर्म के आरोप लग रहे हैं। अब इस फेहरिस्त में एक अभिनेता का नाम और जुड़ गया है। साउथ के मशहूर अभिनेता और राजनेता पर एफआईआर दर्ज हुई थी। बता दें कि इस मामले में यह तीसरी एफआईआर हुई है।

Advertisment

इससे पहले मलयालम फिल्ममेकर रंजीत पर भी इसी मामले में एफआईआर दर्ज हो चुकी है। इसके बाद अभिनेता सिद्दीकी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था और अब इसमें अभिनेता-राजनेता एम मुकेश पर भी मामला दर्ज हो गया है।

एम मुकेश पर मामला दर्ज

पुलिस ने बताया कि मशहूर मलयालम एक्टर और सत्तारूढ़ सीपीआई (एम) विधायक एम मुकेश पर एक अभिनेत्री ने रेप का आरोप लगाया है, इसके बाद उनपर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है। अभिनेत्री ने आरोप लगाया है कि मुकेश ने कई साल उनका यौन उत्पीड़न किया था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुधवार रात कोच्चि शहर के मरदु पुलिस स्टेशन में मुकेश के खिलाफ आईपीसी 376 (रेप) के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि मामला आईपीली के तहत दर्ज किया गया है क्योंकि अपराध कथित तौर पर नई भारतीय न्याय संहिता से पहले हुआ था।

अभिनेता सिद्दीक पर भी मामला दर्ज

जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट में खुलासे के बाद से कई फिल्ममेकर्स और एक्टर्स के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद यह एक हाई प्रोफाइल मलयालम फिल्म पर्सनालिटी के खिलाफ तीसरी एफआईआर है। वहीं, बुधवार को तिरुवनंतपुरम संग्रहालय पुलिस ने आठ साल पहले एक होटल में एक अभिनेत्री के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने के लिए अभिनेता सिद्दीकी पर मामला दर्ज किया था।

Advertisment
मुकेश बोले- पैसों के लिए कर रहे हैं ब्लैकमेल

वहीं, मीनू मुसीर का पोस्ट वायरल होने के बाग मुकेश ने भी एक पोस्ट को शेयर किया और अपनी सफाई पेश की। उन्होंने लिखा था कि सच्चाई सबके सामने आनी चाहिए, कानूनी कार्यवाही का सामना करना ही पड़ेगा। मैं अपने और उन सभी निर्माताओं के खिलाफ लगाए जा रहे आरोपों की जांच का स्वागत करता हूं। इस मामले में निष्पक्ष और पारदर्शी जांच की जरूरत है। तब ही आरोपों की असलियत सबके सामने आ पाएगी।

पत्नी भी लगा चुकी हैं घरेलू हिंसा और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप

बता दें कि साउथ के दिग्गज अभिनेता एम मुकेश पर कुछ वर्षों पहले उनकी पत्नी और अभिनेत्री सरिता ने भी मारपीट और घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे। साल 2011 में तलाक लेने के बाद उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कहा खा कि मुकेश उनके साथ अक्सर मारपीट किया करते थे। जब वह गर्भवती थीं, तब मुकेश ने उनके पेट पर लात मारी थी, जिससे वह सीधा यार्ड में गिर गई थीं।

सरिता ने आगे बताया कि उनकी शादी टूटने का कारण एम मुकेश के दूसरी अभिनेत्रियों से अफेयर और मारपीट थी। सरिता से तलाक लेने के दो साल बाद 2013 में क्लासिकल डांसर मैथिली देविका से शादी की थी, लेकिन उनकी यह शादी भी ज्यादा समय तक नहीं चल पाई और साल 2021 में दोनों अलग हो गए थे।

Advertisment

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान-चीन की हर चाल को मात देगा अरिघात: हिंद महासागर में बढ़ाएगा नौसेना की ताकत; जानें न्यूक्लियर पनडुब्बी की खासियत

ये भी पढ़ें- Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर में सेना के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, LoC से घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे तीन आतंकी ढेर

M Mukesh Justice Hema Committee report
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें