Advertisment

IAS Tina Dabi Became Mother: मशहूर आईएएस ऑफिसर टीना डाबी बनी मां, बेटे को दिया जन्म

IAS Tina Dabi अस्पताल में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है। बता दें कि, शादी के एक साल बाद टीना डाबी और उनके पति प्रदीप गवांडे पहले बच्चे के माता-पिता बने है।

author-image
Bansal News
IAS Tina Dabi Became Mother: मशहूर आईएएस ऑफिसर टीना डाबी बनी मां, बेटे को दिया जन्म

IAS Tina Dabi Became Mother: इस वक्त की बड़ी खबर मशहूर आईएएस ऑफिसर टीना डाबी से जुड़ी सामने आ रही है जहां पर IAS Tina Dabi अस्पताल में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है। बता दें कि, शादी के एक साल बाद टीना डाबी और उनके पति प्रदीप गवांडे पहले बच्चे के माता-पिता बने है।

Advertisment

साल 2015 बैच की टॉपर

आपको बताते चलें, साल 2015 बैच की आईएएस टॉपर टीना डाबी जैसलमेर की पहली महिला जिला कलेक्टर थीं जहां पर टीना डाबी की प्रदीप गवांडे से मुलाकात कोविड महामारी के दौरान हुई थी। यह टीना डाबी की दूसरी शादी है। यहां पर पिछले हफ्ते टीना डाबी की बहन रिया डाबी ने बेबी शॉवर सेलिब्रेशन की तस्वीरें भी शेयर की थीं। पहली शादी , बैचमेट अतहर आमिर खान के साथ की थी, यहा पर नहीं चलने के बाद टीना ने तलाक ले लिया था।

Image

पाक से आए हिंदूओं की की थी मदद

टीना डाबी ने पाकिस्तान से इंडिया आए हिंदूओं को जैसलमेर में फिर से बसाने के लिए काफी काम किया था. उन्होंने उन सभी लोगों के लिए घर बनना से लेकर जमीन का पट्टा दिलाने तक और उनके खाने-पीने और रहने तक की सारी व्यवस्था कराई थी. यहां तक कि उन्होंने उन विस्थापित हिंदू परिवार के बच्चों के लिए स्कूल की भी व्यवस्था की थी.

ias tina dabi ias tina dabi and ias pradeep gawande ias tina dabi and ias pradeep gawande become parents ias tina dabi become mother
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें