फेमस कॉमेडी कंटेंट क्रिएटर अस्तुति आनंद ने अपने स्कूल बॉयफ्रेंड मयंक मिश्रा से की सगाई...
सोशल मीडिया पर अपने वीडियोज से छा जाने वालीं कॉमेडी कंटेंट क्रिएटर अस्तुति आनंद ने हाल ही में अपने बचपन के प्यार मयंक मिश्रा से सगाई कर ली है और उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए फैंस को बताया... उनके फॉलोवर्स के लिए ये बेहद खास पल था, क्योंकि अस्तुति ने अपने दिल की बात शेयर करते हुए अपनी और मयंक की लव स्टोरी का खुलासा किया।अस्तुति ने मयंक के साथ अपनी पुरानी यादों को ताजा करते हुए कहा, ‘हम दोनों का रिश्ता स्कूल में निब्बा-निब्बी से शुरू हुआ था और अब हम एक-दूसरे के मंगेतर बन गए हैं। ये विश्वास करना थोड़ा मुश्किल है कि हम दोनों अब स्कूल के दोस्त से लेकर जीवन साथी बन गए हैं।’24 फरवरी 2025 को अस्तुति और मयंक ने सगाई की। अब दोनों की सगाई की बेहद प्यारी और रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। दोनों ने मैचिंग कपड़े पहने थे और दोनों ही बेहद प्यारे लग रहे थे। अस्तुति ने सफेद रंग की साड़ी पहनी थी, और साथ ही एक बैंगनी रंग का बनारसी ब्लाउज भी उनकी ड्रेस में चार चांद लगा रहा था। अस्तुति का लुक बेहद ग्लैमरस था।