/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/sunny-leone.webp)
Sunny Leone Birthday: मशहूर एक्ट्रैस और बेबी डॉल के नाम से मशहूर सनी लियोनी आज अपना 43वां जन्मदिन मना रहीं हैं।
सनी का जन्म 13 मई, 1981 को कनाडा में एक भारतीय सिख परिवार में हुआ था। इन्होंने 2011 में चर्चित रियलिटी शो 'बिग बॉस' में हिस्सा लिया था, जो कि इनकी जिंदगी का टर्निंग पॉइंट रहा।
मलयालम फिल्म के सेट पर मना रहीं बर्थडे
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/414136974_18431467816035859_2301695133580871896_n-468x559.jpg)
एक्ट्रेस सनी लियोनी अपना बड़ा जन्मदिन अपनी आगामी मलयालम फिल्म के सेट पर मना रही हैं।
पॉर्न स्टार बनने के बाद बदला नाम
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/433127049_18454259395035859_3364335790863325790_n-559x559.jpg)
पंजाबी सिख परिवार में जन्मीं सनी लियोनी की मां हिमाचल प्रदेश के सिरमौर से ताल्लुख रखती हैं। सनी का असल नाम करनजीत कौर वोहरा है, लेकिन पॉर्न स्टार बनने के बाद उन्होंने अपना नाम बदल लिया था।
महेश भट्ट की फिल्म से किया डेब्यू
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/417438302_18438340462035859_8670429638208518226_n-447x559.jpg)
सनी ने बॉलीवुड में कदम रखते ही लोगों का दिल जीत लिया था। बता दें कि सनी ने महेश भट्ट की फिल्म से डेब्यू किया था।
नर्स बनना चाहती थीं लियोनी
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/422640908_18438095806035859_961144239852318575_n-447x559.jpg)
पॉर्न स्टार औप बॉलीवुड में कदम रखने से पहले एक्ट्रैस सनी लियोनी नर्स बनना चाहती थीं।
एडल्ट फिल्मों से शुरू किया करियर
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/419858218_18435600160035859_7371465881530765597_n-499x559.jpg)
साल 2003 में सनी लियोनी को अमेरिकन पॉर्न इंडस्ट्री के सबसे बड़े प्रोडक्शन हाउस विविड एंटरटनेमेंट में एंट्री मिल गई। उसके बाद सनी कई एडल्ट फिल्मों में नजर आईं। उन्होंने एडल्ड इंडस्ट्री में करीब 10 साल काम किया।
बिग बॉस ने बदली किस्मत
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/434162704_18452403622035859_4766158161145070537_n-559x559.jpg)
इसके बाद सनी लियोनी ने साल 2011 में सलमान खान के शो बिग बॉस में एंट्री ली। इस दौरान गेस्ट बनकर आए महेश भट्ट ने उन्हें फिल्म ऑफर कर बॉलीवुड में एंट्री दिलाई। इसके बाद सनी ने जिस्म 2 से अपना फिल्मी करियर शुरू किया।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/435890179_18454096825035859_5757745345638530897_n-559x559.jpg)
इसके बाद सनी फिल्म शूटआउट एट वडाला में एक आइटम नंबर करती दिखीं। इसके बाद वो फिल्म जैकपॉट, रागिनी एमएमएस 2, हेट स्टोरी 2, मस्तीजादे जैसी कई फिल्मों में नजर आईं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें