/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/family-will-reach-Rajgarh-on-foot-70-kilometers.jpg)
राजगढ़। जिले के खेड़ी गांव का एक परिवार दबंगों से परेशान है। अब पीड़ित परिवार मासूम बच्चों के साथ थाली बजाते न्याय की गुहार लगाने पैदल कलेक्ट्रेट के लिए निकला है। दरअसल पीड़ित परिवार के पास 21 बीघा जमीन है।
2019 में 4 बीघा जमीन पर गांव के दबंगों ने कब्जा कर लिया था। झगड़े के डर से परिवार खेत पर झोपड़ी बनाकर रहने लगा वहीं कब्जाई जमीन पर 4 साल तक चले केस के बाद पीड़ित परिवार के पक्ष में फैसला आया।
जमीन विवाद का मामला
पंद्रह दिन पहले ही तीनो भाइयों ने जमीन पर सोयाबीन की फसल बोई थी। बुधवार को सुबह राधाबाई और छगन सिंह 15 लोगों के साथ ट्रेक्टर से उनके खेतो पर पहुंचे और ख़डी फसल को नष्ट कर दिया। घटना की शिकायत पीड़ितों ने माचलपुर थाने सहित तहसील कार्यालय मे की।
एसडीएम ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
लेकिन सुनवाई नहीं हुई न ही विवाद सुलझाने कोई पुलिसकर्मी पहुंचा। उसके बाद गुरुवार को पुरा परिवार सुबह 5 बजे से पैदल राजगढ़ कलेक्टर से शिकायत करने जा रहा है। इस पूरे मामले में खिलचीपुर एसडीएम अंकिता जैन ने बताया कि मेरे संज्ञान में मामला आया है मैंने तहसीलदार को निर्देशित कर दिया है इसमें जो भी कार्रवाई होगी वह भी जाएगी इसमें जो भी वैधानिक कार्रवाई होगी वह हम करेंगे
परिवार के लोग जा रहे पैदल
करीब 50 किलोमीटर पैदल चलकर जेतपुरा गांव पहुंचे पीड़ितों मे देवसिंह गुर्जर (55), बने सिंह (45), भतीजा मांगीलाल गुर्जर (35) रामकला बाई पति बनेसिंह (32) सहित अभिनन्दन (4) और बनेसिंह का डेढ़ साल का लड़का कृष्णपाल पैदल चल रहे है। इन्होने बताया की सुनवाई नहीं होने के बाद कलेक्टर के पास शिकायत करने जा रहे है।
ये भी पढ़ें:
Heavy rain: गोवा में भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
Budh Gochar 2023: चार दिन बाद बुध करेंगे गोचर, सूर्य की राशि में प्रवेश से किसे मिलेगा लाभ
Bollywood Fit Stars: आइडियल बॉडी बनाने में ये स्टार्स नहीं छोड़ रहे कोई कसर, जानें इसके बारे में
Raigad Landslide: भूस्खलन वाली जगह पर खोज अभियान फिर शुरू, इतने ग्रामीण अब भी लापता
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें