Advertisment

Family Sitting on Strike: भिंड आकर सीएम हाउस के सामने धरने में बैठा परिवार

Family Sitting on Strike: भिंड आकर सीएम हाउस के सामने धरने में बैठा परिवार, family-sitting-on-strikethe-family-came-to-bhind-and-sat-on-a-dharna-in-front-of-the-cm-house

author-image
Bansal news
Family Sitting on Strike: भिंड आकर सीएम हाउस के सामने धरने में बैठा परिवार

भोपाल। भिंड से भोपाल आकर एक परिवार सीएम हाउस के बाहर धरने में बैठ गया है। परिवार ने मिडिया से बात करते हुए बताया कि भिंड देहात थाना के TI रामबाबू उसे और उसके परिवार को परेशान करते हैं। इसके साथ ही वह TI पर कई गंभीर आरोप भी लगाया है। उसने बताया कि उसे झूठे हरिजन एक्ट में फसाया गया है। वहीं भिंड से आए पीड़ित ने बताया कि उसकी लड़की और पत्नी को रात में कभी भी उठाकर ले जाते हैं। रात में लड़की और पत्नी को कहा ले जाते हैं उसे नही पता है। जब मै थाने जाता हुं तो वह वहां नहीं मिलते हैं।

Advertisment

पीड़ित परिवार सीएम हाउस के बाहर बैठकर सीएम शिवराज सिंह चौहान से मदद की गुहार लगाई है। मिडिया के पहुचने के बाद सीएम हाउस के सिक्योरिटी में तैनात कर्मचारी परिवार को अधिकारियों के पास लेकर गए हैं।

CM house strike सीएम हाउस " breaking news today bhopal" Family Sitting on Strike
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें