Advertisment

केंद्र ने पेंशन कैल्कुलेशन के नियम बदले: अब नौकरी के आखिरी दिन के नियम से तय होगी पेंशन, माता- पिता के लिए ये प्रावधान

Family Pension: नए नियम के अनुसार, रिटायरमेंट या मृत्यु का दिन छुट्टी या सस्पेंशन की अवधि का हिस्सा ही माना जाएगा। यानी पेंशन की गणना में इस अवधि को भी सेवा का हिस्सा माना जाएगा।

author-image
anurag dubey
केंद्र ने पेंशन कैल्कुलेशन के नियम बदले: अब नौकरी के आखिरी दिन के नियम से तय होगी पेंशन, माता- पिता के लिए ये प्रावधान

हाइलाइट्स

  • अब नौकरी के आखिरी दिन के नियम से तय होगी पेंशन
  • छुट्टी या निलंबन पर भी मिलेगी पेंशन की निरंतरता
  • माता-पिता के लिए फैमिली पेंशन में बदलाव
Advertisment

Family Pension: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए सरकार ने पेंशन और फैमिली पेंशन को लेकर नया आदेश जारी किया है। अब किसी कर्मचारी की पेंशन उसके “आखिरी नौकरी वाले दिन” के नियमों के हिसाब से तय की जाएगी। यानी जिस दिन वह सेवानिवृत्त, नौकरी छोड़ने या मृत्यु के कारण सेवा समाप्त करेगा, उसी दिन के नियम लागू होंगे। पहले यह स्पष्ट नहीं था कि पेंशन की गणना किस तारीख के नियमों के तहत की जाए, जिससे कई बार उलझनें पैदा होती थीं। अब सरकार के नए सर्कुलर से यह भ्रम खत्म हो गया है। इस बदलाव से पेंशन तय करने में होने वाली गलतियों पर भी रोक लगेगी।

छुट्टी या निलंबन पर भी मिलेगी पेंशन की निरंतरता

नए नियम के अनुसार, रिटायरमेंट या मृत्यु का दिन छुट्टी या सस्पेंशन की अवधि का हिस्सा ही माना जाएगा। यानी पेंशन की गणना में इस अवधि को भी सेवा का हिस्सा माना जाएगा। इससे कर्मचारियों को राहत मिलेगी और पेंशन में किसी प्रकार का ब्रेक या रुकावट नहीं आएगी। अक्सर कर्मचारी रिटायरमेंट से पहले छुट्टी पर रहते हैं या किसी कारण से निलंबित कर दिए जाते हैं। ऐसे मामलों में यह सवाल उठता था कि क्या यह अवधि सेवा में मानी जाएगी या नहीं।

यह भी पढ़ें: Bilaspur Rail Accident: मौत का आंकड़ा बढ़कर हुआ 11, 20 घायल, रेस्क्यू पूरा, मुआवज़े का ऐलान

Advertisment

माता-पिता के लिए फैमिली पेंशन में बदलाव

सरकार ने मृतक कर्मचारियों के माता-पिता के लिए भी फैमिली पेंशन के नियमों में सुधार किया है। पहले जीवनसाथी या बच्चों के न होने पर माता-पिता को पेंशन दी जाती थी, लेकिन अब उन्हें हर साल अलग-अलग “जीवन प्रमाण पत्र” देना होगा। इस नियम का उद्देश्य रिकॉर्ड को अपडेट रखना और गलती से अतिरिक्त भुगतान  से बचना है। यानी अगर माता या पिता में से किसी का निधन हो जाए, तो सिस्टम में तुरंत अपडेट हो सके।

नया नियम क्यों है जरूरी

पेंशन विभाग के अनुसार, इस नियम से पारदर्शिता बढ़ेगी और पेंशन की प्रक्रिया सरल बनेगी। कई मामलों में छुट्टी या निलंबन के दौरान पेंशन गणना में विवाद होता था, जिसे अब खत्म कर दिया गया है। यह फैसला न केवल कर्मचारियों बल्कि उनके परिवारों के लिए भी राहत लेकर आया है। यह बदलाव खासतौर पर उन कर्मचारियों और परिवारों के लिए लाभकारी होगा, जो सेवा के अंतिम दिनों में बीमारी, छुट्टी या निलंबन जैसी स्थितियों में रहते हैं। अब उनके पेंशन हक पर कोई असर नहीं पड़ेगा और गणना “आखिरी कार्य दिवस” के नियम से तय होगी।

Bhopal Police Operation Clean: भोपाल पुलिस का ‘ऑपरेशन क्लीन’, 10 हिस्ट्रीशीटर जिला बदर

Advertisment

Bhopal Police Operation Clean

भोपाल शहर की शांति और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से भोपाल पुलिस कमिश्नरेट ने एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 10 कुख्यात और आदतन अपराधियों को जिला बदर कर दिया है, जिससे उन्हें जिले की सीमा से बाहर रहना होगा। इन सभी अपराधियों पर विभिन्न थानों में गंभीर आपराधिक धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं। इनके खिलाफ दर्ज प्रमुख अपराधों में चोरी, छेड़छाड़, तोड़फोड़, मारपीट, जुआ-सट्टा, अवैध हथियार रखना, बलवा, हत्या और बलात्कार जैसे कृत्य शामिल हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

भारत सरकार (Government of India) पेंशन (Pension) फैमिली पेंशन (Family Pension) केंद्रीय कर्मचारी (Central Government Employees) निलंबन (Suspension) रिटायरमेंट (Retirement) जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) पेंशन नियम (Pension Rules)
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें