Advertisment

Prisoners News : कैदियों के परिजन अब से जेलों में कर सकेंगे मुलाकात,करना होगा गाइडलाइन का पालन

author-image
Bansal News
Prisoners News : कैदियों के परिजन अब से जेलों में कर सकेंगे मुलाकात,करना होगा गाइडलाइन का पालन

भोपाल। देश में लॉक डाउन के बाद से मध्यप्रदेश की जेलों ( mp jail ) में बंद कैदियों (Prisoners News ) की मुलाकात पर रोक लगा दी गई थी,लेकिन अब इस रो​क को हटा लिया गया है और कैदी अपने परिजनों से 1 नवबंर से मुलाकात कर सकेंगे। जेल मुख्यालय ने बंदियों को 1 नवंबर से परिजनों से मुलाकात प्रारंभ करने के आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश जारी होने के बाद अब कैदी अपनों से मिल सकेंगे। हालांकि इस दौरान कोरोना को नियंत्रित करने के लिए जारी गाइडलाइन का पालन कैदियों और उनके परिजनों को करना होगा। जेलों में बंदियों को उनके परिजनों से मुलाकात को एक नवंबर से प्रारंभ करने की स्वीकृति प्रदान की है। अब जेलों में बंदियों के परिजन जेलों में जाकर उनसे मुलाकात कर सकेंगे।

Advertisment

1 नवबंर से होगी मुलाकात
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य शासन ने जेल में बंद कैदियों से मुलाकात पर रोक लगा दी थी। रोक 31 अक्टूबर तक लगाई गई थी और आज ये रोक खत्म हो गई है। अब 1 तारीख यानि कल से कैदी के परिजन अपनों से मुलाकात कर सकेंगे।

कई बार लगाई जा चुकी थी रोक
एमपी में कोरोना संक्रमण के चलते सबसे पहले जेल में बंद कैदियों से मुलाकात पर 31 मई तक रोक लगाई गई थी फिर इस अवधि एक माह और बढ़ाकर यह 30 जून तक कर दिया गया था । इसके बाद शासन ने नया आदेश जारी कर 31 जुलाई और फिर 31 अगस्त कर दिया था। 31 अगस्त के बाद प्रदेश सरकार ने एक बार फिर रोक को 31 अक्टूबर तक बढ़ा दिया था।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें