Uttrakhand News: उत्तराखंड में अनूठी पहल, बेटी के पहले पीरियड पर घरवालों ने काटा केक

उत्तराखंड। पीरियड को लेकर हमारे देश में आज भी लोग खुलकर बात नहीं करते। अभी भी देश में कुछ वर्ग ऐसे है जो पीरियड्स के बार में कुछ नहीं जानते।

Uttrakhand News: उत्तराखंड में अनूठी पहल, बेटी के पहले पीरियड पर घरवालों ने काटा केक

उत्तराखंड। पीरियड को लेकर हमारे देश में आज भी लोग खुलकर बात नहीं करते। अभी भी देश में कुछ वर्ग ऐसे है जो पीरियड्स के बार में कुछ नहीं जानते। तो वहीं कुछ ऐसे भी लोग है जो घर में लड़कियों के पहले पीरियड्स पर जश्न मनाते है। ऐसा ही एक

किस्सा काशीपुर से आ रहा है। जहा परिवार ने बेटी के पहले मासिक धर्म की ख़ुशी में जश्न मनाया।

publive-image

उत्तराखंड के काशीपुर से शुरू हुई नई पहल

पुराने समय में मासिक धर्म को लेकर बिलकुल भी बात नहीं होती थी। लड़कियों को पीरियड्स के समय कई सारी बंदिशे लगा दी जाती थी। लेकिन अब समय काफी बदल गया है।

21 वीं सदी में पहले के मुकाबले लोग इस विषय पर खुलकर बात करने लग गए है। उत्तराखंड के काशीपुर से एक नई पहल शुरू हुई है। जहां परिवार वालों ने बेटी के पहले पीरियड्स का जश्न मनाया।

publive-image

परिवार ने बेटी के मासिक धर्म शुरू होने पर मनाया जश्न

काशीपुर के रहने वाले जितेंद्र भट्ट ने एक मिसाल कायम की है। उन्होंने अपनी बेटी रागिनी के मासिक धर्म (periods) शुरू होने पर जश्न मनाया। उन्होंने केक काटकर बेटी के पहले पीरियड्स को सेलिब्रेट किया।

बेटी के लिए भी भट्ट परिवार ने इस पल को यादगार बना दिया। जीतेन्द्र भट्ट ने सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा की। जिसमें उन्होंने कैप्शन लिखा बेटी बड़ी हो गई। बेटी रागिनी को  (मासिक धर्म) शुरू होने की ख़ुशी को आज उत्सव की तरह मनाया। happy period रागिनी ।

publive-image

कई जगहों पर मनाया जाता है जश्न

हमारे देश में कई जगहों पर बेटी के पहले मासिक धर्म का जश्न मनाया जाता है। दक्षिण भारत में पीरियड्स पर काफी अच्छी प्रथा है। तमिल में कुछ परिवार लड़की के पहले पीरियड्स के समय उसे एकांत में नहलाते है।

publive-image

जिसके बाद उसे खाने के लिए  पौष्टिक आहार दिए जाते है। फिर रिस्तेदार लड़की की पूजा करते है। लड़की को  इस समय तौफे दिए जाते है। पूजा के दौरान उसे साड़ी पहनाते  है।

ये भी पढ़ें:

Kalki 2898 AD Teaser: फिल्म का धमाकेदार टीजर हुआ रिलीज, महानायक अमिताभ से लेकर प्रभास का नजर आया दमदार लुक

Indore School Holiday News: भारी बारिश के चलते MP के इस शहर में स्कूलों की छुट्टी घोषित, कलेक्टर ने जारी किए आदेश

Aaj ka Rashifal: आज इन 7 राशियों के लिए योग उत्तम है, बनेंगे हर काम, पढ़ें आज का अपना राशिफल

chhattisgarh news: बाघ के तस्कर गिरोह को पकड़ने में वन विभाग को मिली बड़ी सफलता, जानिए पूरा मामला

Sara Ali Khan Baba Amarnath: बाबा अमरनाथ की पवित्र गुफा पहुंचीं एक्ट्रेस सारा, भगवान शिव की है परम भक्त

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article