हाइलाइट्स
- गुजरात में सामूहिक आत्महत्या का मामला
- एक ही परिवार के सभी लोगों की आत्महत्या
- 6 साल पहले दिल्ली के बुराड़ी में भी हुआ था ऐसा
Gujarat News: साल 2018 में राजधानी दिल्ली में स्थित बुराड़ी में एक ही परिवार के लोगों ने सामूहिक आत्महत्या (Gujarat News) कर ली थी। अब कुछ उसी तरह का मामला गुजरात के मोरबी (Gujarat News) में भी सामने आया है। यहां पर भी एक परिवार ने सामूहिक आत्महत्या कर ली है।
हैरानी की बात यह है कि दो दिन पहले यह परिवार (Gujarat News) अपने बेटे का जन्मदिन खुशी-खुशी मना रहा था, लेकिन मंगलवार को सबकुछ बदल गया। एक परिवार के तीन लोगों ने यहां पर आत्महत्या कर ली। हालांकि, अभी तक आत्महत्या करने के कारण का पता नहीं चल पाया है।
सूचना मिलते ही मोरबी (Gujarat News) एसपी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच को शुरू कर दिया है। पुलिस पता लगाने में जुट गई है कि यह आत्महत्या है या फिर किसी ने इनकी हत्या करके इसको आत्महत्या दिखाने की कोशिश की है।
बेडरूम, लिविंग रूम और किचन में मिली थीं लाशें
परिवार के करीबी लोगों ने बताया कि मृतक हरेश देवचंद (57) की हार्डवेयर की एक दुकान थी और दो दिन पहले ही उनके बेटे हर्ष हरेशभाई कनाबर (20) का जन्म दिन धूमधाम से मनाया गया और दो दिन बाद ही इतना बड़ा हादसा हो गया।
सामूहिक आत्महत्या के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बता दें कि सबसे पहले हरीश के भाई ने तीनो लाशें बेडरूम, लिविंग रूम और किचन में देखी थीं। एक साथ तीनों लाशें फंदे पर झूलती देख उनके पावों तले जमीन खिसक गई थी। इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को फोन किया और घटना की जानकारी दी।
मौके से मिला सुसाइड नोट
मौके पर पहुंकर पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए थे। इस दौरान उन्हें एक सुसाइड नोट भी मिला, लेकिन इसमें सिर्फ यह लिखा था कि परिवार की इस हरकत का कोई भी जिम्मेदार नहीं है। पुलिस ने सुसाइड नोट को कब्जे में ले लिया है और आगे की जांच में जुट गई है। वहीं, पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती यह पता लगाने में होगी कि आखिर एक परिवार के ऊपर ऐसी क्या परेशानी आ गई कि एक ही रात में तीनों ने फांसी लगा ली।
मामले की जांच कर रही है पुलिस
पुलिस ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि पहली बार देखने पर यह मामला सुसाइड का लग रहा है, लेकिन हम किसी भी अन्य तक की संभावना होने की बात को भी नहीं नकार सकते हैं। हम इस केस की जांच हर पहलू पर कर रहे हैं साथ ही यह पता लगाने की कोशिश भी कर रहे हैं कि आखिर इन मौतों के पीछे क्या कारण है। एसपी राहुल त्रिपाठी का कहना है कि इन मौतों के पीछे का क्या कारण है अब तक यह सामने नहीं आ पाया है, लेकिन इसकी जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें- Mukhtar Ansari Shooter: STF की टीम ने मुठभेड़ में मुख्तार अंसारी के शार्प शूटर को किया ढेर, एक लाख का इनाम था घोषित
ये भी पढ़ें- Bangladesh Situation: पड़ोसी देश में मची खलबली, शेख हसीना के बाद अवामी लीग के नेता छोड़ रहे हैं देश; SC के जज भी फरार