पद्मविभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्रा के निधन के बाद... अब उनके परिवार में कलह चरम पर है.... बेटे रामकुमार और बेटी नम्रता के बीच विरासत और परंपरा को लेकर ऐसा विवाद बढ़ा....
कि पिता की तेरहवीं भी अब दो जगह आयोजित की जाएगी... दोनों ने 14 अक्टूबर के लिए अलग-अलग भोज और निमंत्रण कार्ड तैयार करवाए हैं.... नम्रता ने भाई पर धार्मिक छवि खराब करने का आरोप लगाया है, जबकि परिवार और शिष्य इस कलह से आहत हैं.... कभी अपनी मधुर आवाज़ से लोगों को जोड़ने वाले छन्नूलाल मिश्रा के घर अब विरासत को लेकर कलह हो रहा है.... जहां एक महान संगीतकार की विदाई की रस्म भी अब विवाद के सुर में डूब गई है। कभी सुरों से लोगों को जोड़ने वाले छन्नूलाल मिश्रा के घर में अब राग की जगह रार गूंज रही है ....
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें