Advertisment

CG Naxal lie : सुकमा में नक्सलियों से हुई मुठभेड़ पर झूठा प्रचार-प्रसार किया गया

CG Naxal lie : सुकमा में नक्सलियों से हुई मुठभेड़ पर झूठा प्रचार-प्रसार किया गया, False propaganda was spread on the encounter with Naxalites in Sukma

author-image
Bansal News
CG Naxal lie : सुकमा में नक्सलियों से हुई मुठभेड़ पर झूठा प्रचार-प्रसार किया गया

CG Naxal lie

बस्तर। बदमाशों द्वारा जनता के बीच झूठा प्रचार-प्रसार करने की खबरें आती रही हैं। 25 फरवरी 2023 को सुकमा जिले में हुई मुठभेड़ में हमारे 3 जवानों की जान चली गई थी। लेकिन नक्सलियों द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 6 जवान शहीद हो गए और 12 घायल हो गए।

Advertisment

बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने कहा है कि यह निराधार है, क्योंकि पिछले कुछ वर्षों से इन नक्सल क्षेत्रों में आयोजित जागरूकता शिविरों के कारण पुलिस शिकायत दर्ज करने सहित नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और हम इन नक्सल क्षेत्रों के विकास के लिए दिशा दे रहे हैं।

Naxal encounter in Sukma

नक्सल क्षेत्रों और उसके आसपास के निवासियों ने पुलिस और प्रशासन पर भरोसा करना शुरू कर दिया है। अपने राज्य के विकास का विरोध करने वाले नक्सलियों का असली चेहरा अब सामने आया है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन भी विपक्ष द्वारा सीजी सरकार पर नक्सल समर्थक होने का बड़ा आरोप लगाया गया है। इस विषय को लेकर गर्भगृह में पहुंचकर नारे लगाए गए। इसी हंगामे के बीच अनुपूरक बजट पर चर्चा जारी रही। हंगामा कर रहे निलंबित सदस्यों को उपाध्यक्ष ने सदन से बाहर जाने का निर्देश दिया गया।

Advertisment

false propaganda

वहीं कुछ दिन पहले ही छत्तीसगढ़ के सुकमा में बड़े नक्सली हमले DRG के तीन अफसरों की मौत हो जाने सूचना दी गई थी। कुंदेड़-जगरगुंडा के बीच हुई इस मुठभेड़ में सर्च टीम ने घटनास्थल से बैरल ग्रेनेड लांचर भी बरामद किया था।

बता दें कि छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में शनिवार को नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में एक सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) समेत जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के तीन जवान शहीद हो गए थी। उस वक्त सीएम भूपेश बघेल ने घटना पर गहरा दुख जताया था और कहा था कि जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी।

Naxal press release

Chhattisgarh Bastar Bastar IGP Sundarraj CG Naxal lie Encounter in Sukma district false propaganda Naxal encounter in Sukma Naxal press release false
Advertisment
चैनल से जुड़ें