Advertisment

Fake Youtube Channel : इन तीन यूट्यूूब चैनलों पर केंद्र सरकार का बड़ा एक्शन ! सामने आई ये गड़बड़ियां

author-image
Bansal News
Fake Youtube Channel : इन तीन यूट्यूूब चैनलों पर केंद्र सरकार का बड़ा एक्शन ! सामने आई ये गड़बड़ियां

नई दिल्ली। Fake Youtube Channel  केंद्र सरकार ने अपनी विभिन्न योजनाओं के बारे में झूठे और सनसनीखेज दावे करने और फर्जी खबरें फैलाने वाले तीन यूट्यूब चैनलों पर मंगलवार को कार्रवाई करने की जानकारी दी।

Advertisment

इन यूट्यूब चैनलों पर कसी लगाम

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान के मुताबिक 'न्यूज हेडलाइंस', 'सरकारी अपडेट' और 'आज तक लाइव' नामक यूट्यूब चैनल टीवी समाचार चैनलों और उनके समाचार प्रस्तोता के थंबनेल और छवियों का उपयोग दर्शकों को यह विश्वास दिलाने के लिए कर रहे थे कि उनके द्वारा साझा की गई खबर प्रामाणिक है। मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘ ये यूट्यूब चैनल अपने वीडियो पर विज्ञापन दिखा रहे थे और यूट्यूब पर गलत सूचनाओं के माध्यम से कमाई कर रहे थे। ’’ चालीस से अधिक फैक्ट-चेक श्रृंखला के क्रम में पत्र सूचना कार्यालय की फैक्ट-चेक इकाई (एफसीयू) ने यूट्यूब के ऐसे तीन चैनल का भंडाफोड़ किया है, जो भारत में फर्जी खबरें फैला रहे थे।

चैनलों के थे 33 लाख सब्सक्राइबर

इन यूट्यूब चैनलों के लगभग 33 लाख सब्सक्राइबर थे। इनके लगभग सभी वीडियो फर्जी निकले और इनके वीडियो को 30 करोड़ से अधिक बार देखा गया है। यह पहली बार है जब पत्र सूचना कार्यालय ने सोशल मीडिया पर व्यक्तियों द्वारा झूठी बातें फैलाने को मद्देनजर रखते हुए सभी यूट्यूब चैनलों की कलई खोलकर रख दी है। यूट्यूब के यह तीन चैनल माननीय उच्चतम न्यायालय, माननीय प्रधान न्यायाधीश, सरकारी योजनाओं, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन, कृषि ऋणों को माफ करने आदि के बारे में झूठी और सनसनीखेज खबरें फैलाते हैं। इनमें फर्जी खबरें भी शामिल रहती हैं।

Youtube youtube channel 3 youtube channels blocked ban on youtube channel banned youtube channels fake youtube channel kaise banaye fake youtube channels how to grow youtube channel how to make fake youtube channel india bans youtube channels monetize youtube channel niche youtube channel youtub channel youtub channel ban youtub channel news youtube channel bans youtube channels ban youtube channels banned youtube channels blocked
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें