Advertisment

UP NEWS: फर्जी चोरी, ब्लेड से खुद पर हमला और गहनों का मोह, इटावा के इस केस ने पुलिस का भी सिर चकरा दिया.!

author-image
Bansal news
UP NEWS: फर्जी चोरी, ब्लेड से खुद पर हमला और गहनों का मोह, इटावा के इस केस ने पुलिस का भी सिर चकरा दिया.!

थाने में नजरें झुकाए खड़ी इस महिला का नाम संध्या दीक्षित है.. बगल में लाल टीशर्ट पहने उसका पति भी है, जिसका नाम अरुण दीक्षित है... दोनों पति-पत्नी शर्मिंदा है, लेकिन शर्म से पानी-पानी होने की जो वजह है उसे सुन आप हैरान हो जाएंगे... दरअसल इटावा के करपिया गांव के रहने वाले अरुण दीक्षित ने शनिवार को पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी... युवक का कहना था कि, शुक्रवार रात तीन नकाबपोश बदमाश घर में घुसे। उन्होंने उनकी पत्नी संध्या के हाथ में ब्लेड से वार कर जेवर लूट लिए... पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच की और 24 घंटे में ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया... जब ये केस खुला तो चौंकाने वाला सच सामने आया.. दरअसल पति अरुण और पत्नी संध्या के बीच विवाद चल रहा था, इस वजह से संध्या ने जेवर छिपाकर पहले तो खुद को घायल किया और सुबह होते ही सारे गहने लेकर अपने मायके चली गई.... पुलिस पूछताछ में संध्या ने बताया कि उसकी सास उसे जेवर नहीं पहनने देती थी.. इसी वजह से उसने फर्जी चोरी का ड्रामा रचा और फिर खुद को ब्लेड से घायल कर लिया और चोरी की झूठी कहानी गढ़ दी...

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें