हाइलाइट्स
- फर्जी TDS रिटर्न को लेकर आयकर विभाग का छापा।
- मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में 13 ठिकानों पर कार्रवाई।
- जांच में हो सकता है करोड़ों की टैक्स चोरी का खुलासा।
MP CG IT Raid: आयकर विभाग ने फर्जी टीडीएस रिटर्न कराने वाले चार्टर्ड एकाउंटेंट और कारोबारी के खिलाफ कई शहरों में छापामार कार्रवाई की है। आईटी विभाग की टीम ने सोमवार को जबलपुर, इंदौर, रतलाम, रीवा में कई ठिकानों पर छापे मारे। ये कार्रवाई उन चार्टर्ड एकाउंटेंट्स और टैक्स फर्मों के खिलाफ थी, जिन पर टीडीएस चोरी की गंभीर शिकायतें थीं। अब जांच के बाद करोड़ों की टैक्स चोरी का खुलासा होने की उम्मीद है। इस कार्रवाई से कारोबारियों में हड़कंप मच गया।
इंदौर समेत 4 शहरों में छापामार कार्रवाई
फर्जी टीडीएस रिटर्न के मामले में आयकर विभाग की टीम ने सोमवार की सुबह जबलपुर, रतलाम, इंदौर, रीवा में छापेमारी की, विभाग ने कई ठिकानों पर एक साथ छापा मारकर फर्जी टीडीएस रिटर्न दाखिल करने और मोटा कमीशन लेने वाले सीए व फर्मों के खिलाफ कार्रवाई की है। इसमें करोड़ों की टैक्स चोरी सामने होने की बात कही जा रही है। टीम ने बड़ी मात्रा में फर्जी दस्तावेज जब्त किए हैं और जांच जारी है।
एमपी के साथ छत्तीसगढ़ में भी कार्रवाई
मध्यप्रदेश के साथ ही आयकर विभाग की टीम ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी छापामार कार्रवाई की है। यहां भी फर्जी टीडीएस रिटर्न कराने वाले चार्टर्ड एकाउंटेंट और कारोबारी के ठिकानों पर छापा पड़ा है। फिलहाल दोनों राज्यों में जांच रही है।
ये खबर भी पढ़ें… एमपी में सिया के चेयरमैन का ऑफिस सील, FIR की सिफारिश के बाद विभाग के PS ने लगवाया ताला, जानें मामला
फर्जी रिटर्न और कमीशन का मामला
ये छापे ऐसे चार्टर्ड अकाउंटेंट्स और टैक्स फाइलिंग फर्मों पर मारे गए हैं, जिनके खिलाफ टैक्स चोरी में संलिप्त होने की ठोस शिकायतें थीं। सूत्रों की मानें तो ये फर्में फर्जी टीडीएस रिटर्न दाखिल कर ग्राहकों से 20 प्रतिशत से अधिक का कमीशन वसूलती थीं। प्रारंभिक जांच में कई फर्जी दस्तावेज और रिटर्न संबंधी फाइलें भी जब्त की गई हैं।
गड़बड़ी की शिकायतों के बाद एक्शन
आयकर विभाग को मार्च से पहले ही ऐसी फर्मों के खिलाफ शिकायतें मिलना शुरू हो गई थीं। इसके बाद विभाग ने व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया और कई टीडीएस फर्मों पर सर्वे भी किया गया। जैसे-जैसे 2024-25 की रिटर्न फाइलिंग की अंतिम तिथि नजदीक आ रही है, विभाग ने टैक्स चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई और तेज कर दी है।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
भोपाल में दागी पुलिसकर्मियों पर फिर कार्रवाई, 4 थाना प्रभारी लाइन अटैच, DGP के निर्देश पर एक्शन
Bhopal Police Action: राजधानी भोपाल में डीजीपी कैलाश मकवाणा के सख्त आदेश के बाद दागदार पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक फिर कार्रवाई हुई है। पुलिस प्रशासन ने भोपाल के चार थानों के थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया है। जिसको लेकर पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी किया है। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…