Advertisment

CG Crime News: छत्तीसगढ़ में 3.80 करोड़ के नकली नोट जब्त, साड़ियों में छिपाकर ले जा रहे थे रायपुर

महासमुंद। CG Crime News: जिले के सरायपाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने 3 करोड़ 80 लाख रुपए से नकली नोट जब्‍त किए हैं।

author-image
Bansal News
CG Crime News: छत्तीसगढ़ में 3.80 करोड़ के नकली नोट जब्त, साड़ियों में छिपाकर ले जा रहे थे रायपुर

हाइलाइट्स 

  • 3.80 करोड़ के नकली नोट जब्‍त
  • एक आरोपी गिरफ्तार, पिकअप भी जब्‍त
  • सारंगढ़ से रायपुर जा रहा था आरोपी
Advertisment

महासमुंद। CG Crime News: जिले के सरायपाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने 3 करोड़ 80 लाख रुपए से नकली नोट जब्‍त किए हैं। आरोपी इन नोटों को सारंगढ़ से रायपुर ले जा रहे थे।

पुलिस मौक से एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी साड़ियों में छिपाकर नोट ले जा रहे थे।

[caption id="attachment_298305" align="alignnone" width="859"]publive-imageसरायपाली थाना[/caption]

Advertisment

   RBI को दी जाएगी सूचना

पुलिस ने पिकअप, नोट और आरोपी का मोबाइल जब्त कर लिया। जानकारी के मुताबिक, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही इस मामले को लेकी RBI(रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया) को भी सूचना जा रही है।

संंबंधित खबर- CG Crime News: रायपुर गोलीबारी में लव ट्रायंगल, पुलिस ने किया खुलासा, दो गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक पुलिस को इस की सूचना एक दिन पहले मिल गई थी। जिसके बाद पुलिस नाकाबंदी कर सरायपाली के पास से नकली नोट ले जा रही पिकअप को जब्त कर लिया। जिसमें साडियों के बीच छिपाकर नोट ले जाए जा रहे थे।

Advertisment

[caption id="attachment_298306" align="alignnone" width="859"]publive-imageपुलिस ने जब्त की पिकअप [/caption]

   रायपुर जा रहा था साडियां लेकर

पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि, वह पिकअप से रायपुर साडियों की डिलीवरी करने के लिए जा रहा था। लेकिन जैसे ही वह अमेठी गांव के पास पहुंचा, वहां कुछ लोगों ने रोकर पिकअप में चार बोरियां रख दीं और रायपुर पहुंचाने की बात कही।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें