ग्वालियर। भिंड जिला क्राइम के मामले में काफी आगे रहता है। यहां से आय दिन अपराध की खबरें सामने आती रहती हैं। अब यहां से नकली नोट छापने वाले गिरोह की भी खबर मिली है। इतना ही नहीं इस गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 2-2 हजार के 175 यानि कुल साढ़े तीन लाख रुपए के नकली नोट बरामद हुए हैं। नोटों की क्वालिटी इतनी अच्छी है कि एक बार को एसटीएफ के अफसर भी धोखा खा गए। जब नोटों को लाइट में ले जाकर ध्यान से देखा गया तो नकली का सच सामने आया।
40 हजार में मिलते हैं एक लाख रुपए
एसटीएफ ने बताया कि हमें मुखबिरों द्वारा जानकारी मिली थी कि एक आरोपी नकली नोट मार्केट में चलाने निकला है। इसके बाद एसपी एसटीएफ नीरज सोनी ने टीम को अलर्ट रहने के आदेश दिए। डीएसपी एसटीएफ रोशनी सिंह, टीआई चेतन सिंह बैस ने टीम के साथ कंपू के नेहरू पार्क के पास संदेही युवक को रोकने का प्रयास किया, तो वह भागने लगा। टीम ने आरोपी का पीछा कर उसे पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से 2-2 हजार के 175 नोट मिले। जब इन नोटों को थाने लाकर चेक किया गया, तो यह नकली निकले। आरोपी से रैकेट के संबंध में पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि नकली नोटों को भिंड में ही छापा जा रहा है। इनके पास पांच सदस्यों की गिरोह है। आरोपियों की तलाश शुरू हो गई है। जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। पुलिस ने बताया कि आरोपी 40 हजार रुपए में 1 लाख रुपए के असली नोट देते थे।