Advertisment

Bhind News: भिंड में छापे जा रहे थे नकली नोट, एसटीएफ ने 3.5 लाख रुपए के जाली नोट किए जब्त

Bhind News: भिंड में छापे जा रहे थे नकली नोट, एसटीएफ ने 3.5 लाख रुपए के नकली नोट किए जब्त fake-notes-were-being-printed-in-Bhind-STF-seized-fake-notes-worth-3.5-lakh-rupees

author-image
Bansal News
Bhind News: भिंड में छापे जा रहे थे नकली नोट, एसटीएफ ने 3.5 लाख रुपए के जाली नोट किए जब्त

ग्वालियर। भिंड जिला क्राइम के मामले में काफी आगे रहता है। यहां से आय दिन अपराध की खबरें सामने आती रहती हैं। अब यहां से नकली नोट छापने वाले गिरोह की भी खबर मिली है। इतना ही नहीं इस गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 2-2 हजार के 175 यानि कुल साढ़े तीन लाख रुपए के नकली नोट बरामद हुए हैं। नोटों की क्वालिटी इतनी अच्छी है कि एक बार को एसटीएफ के अफसर भी धोखा खा गए। जब नोटों को लाइट में ले जाकर ध्यान से देखा गया तो नकली का सच सामने आया।

Advertisment

40 हजार में मिलते हैं एक लाख रुपए 
एसटीएफ ने बताया कि हमें मुखबिरों द्वारा जानकारी मिली थी कि एक आरोपी नकली नोट मार्केट में चलाने निकला है। इसके बाद एसपी एसटीएफ नीरज सोनी ने टीम को अलर्ट रहने के आदेश दिए। डीएसपी एसटीएफ रोशनी सिंह, टीआई चेतन सिंह बैस ने टीम के साथ कंपू के नेहरू पार्क के पास संदेही युवक को रोकने का प्रयास किया, तो वह भागने लगा। टीम ने आरोपी का पीछा कर उसे पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से 2-2 हजार के 175 नोट मिले। जब इन नोटों को थाने लाकर चेक किया गया, तो यह नकली निकले। आरोपी से रैकेट के संबंध में पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि नकली नोटों को भिंड में ही छापा जा रहा है। इनके पास पांच सदस्यों की गिरोह है। आरोपियों की तलाश शुरू हो गई है। जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। पुलिस ने बताया कि आरोपी 40 हजार रुपए में 1 लाख रुपए के असली नोट देते थे।

News Bansal Group Bansal News Breaking News CG Breaking News police bansal bhopal news bansal mp news Bansal News Live Tv bansal mp Bhopal breaking news Bansal News MP CG bhopal stf fake note nakali note today news Bansal aropi pakdaye bhbind fake note farzi note jali currency stf gwalior stf mp
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें