/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/milawat.jpeg)
मुरैना- मुरैना में मिलाटखोरों पर एक बार फिर पुलिस और खाद्य विभाग ने शिकंजा कसा. भारी मात्रा में सिंथेटिक दूध बनाने वाला घातक केमिकल जब्त किया है. इसके साथ ही बड़ी मात्रा में माल्टो पाउडर और डिटर्जेंट पाउडर बरामद हुआ है. सिथेटिक दूध और नकली मावा तैयार करने में इसका इस्तेमाल किया जाता था.
जब्त की गई सामग्री- पुलिस और खाद्य विभाग की टीम को मौके से 10 कट्टे माल्टो पाउडर और 3 कट्टे डिटर्जेंट पाउडर मिला है. खाद्य विभाग के मुताबिक उसे पिछले कई दिनों से यहां सिंथेटिक दूध और नकली मावा तैयार किए जाने की शिकायत मिली थी. अंबाह थाना पुलिस के साथ छापे की इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.
आरोपी पर रासुका- अंबाह थाना पुलिस ने इस अवैध कारोबार का संचालन करने वाले सोनू अग्रवाल पर केस दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक 2019 में भी सोनू अग्रवाल पर रासुका के तहत कार्रवाई की जा चुकी है. हालांकि अभी उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें