Advertisment

Fake Liquor: नकली शराब बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 6200 से ज्यादा की बोतल के साथ 12 गिरफ्तार

Fake Liquor: नकली शराब बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 6200 से ज्यादा की बोतल के साथ 12 गिरफ्तार Fake Liquor: Gang selling fake liquor busted, 12 arrested with more than 6200 bottles

author-image
Bansal News
Fake Liquor: नकली शराब बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 6200 से ज्यादा की बोतल के साथ 12 गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के खतौली में मंगलवार को पुलिस ने नकली शराब की बोतलों की ब्रांडेड शराब जैसी पैकिंग कर बिक्री करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया और इस संबंध में 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने यहां संवाददाताओं से कहा कि गिरोह मुजफ्फरनगर तथा आसपास के इलाकों समेत अलीगढ़ और हरिद्वार में भी सक्रिय था।

Advertisment

यादव ने कहा कि आरोपियों के कारण सरकार को करोड़ों रुपये का नुकसान झेलना पड़ रहा था। वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष अभियान समूह द्वारा स्थानीय पुलिस के सहयोग खतौली में छापेमारी की गई। पुलिस के अनुसार, छापेमारी में एक लाख से ज्यादा बोतल के ढक्कन और शराब के महंगे ब्रांड के रैपर, बार कोड और होलोग्राम समेत 6,281 बोतल बरामद की गई। पुलिस ने कहा कि सात बाइक और दो कार भी जब्त की गई। उन्होंने कहा कि गिरोह खतौली में भी सरकारी लाइसेंस वाली दुकानों पर नकली शराब की आपूर्ति कर रहा था।

एसएसपी ने कहा कि गिरोह अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में भी शराब की आपूर्ति करने की योजना बना रहा था। इस बीच अधिकारियों ने बताया कि एडीजी (मेरठ जोन) राजीव सभरवाल ने आरोपियों को पकड़ने वाले पुलिस दल को 50 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है। गिरोह के सरगना नरेश करनावल को भी बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।

liquor Muzaffarnagar Muzaffarnagar News liquor ban liquor tragedy Liquor Ban in Bihar chitra tripathi muzaffarnagar communal riots in muzaffarnagar fake liquor man buys liquor news muzaffarnagar kisan mahapanchayat muzaffarnagar liquor canteen muzaffarnagar liquor canteen cctv video muzaffarnagar liquor canteen video muzaffarnagar liquor canteen viral video muzaffarnagar mahapanchayat muzaffarnagar prakash chowk nayan sagar muzaffarnagar prakash chowk muzaffarnagar
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें