Advertisment

MP News: 18 साल तक वकालत का नाटक, खुद का भी लड़ा केस, अब कोर्ट ने फर्जी वकील को सुनाई 3 साल की सजा, लगाया इतना जुर्माना

MP Fake Advocate Case: भोपाल में 18 साल तक फर्जी वकील बनकर कोर्ट और पुलिस को गुमराह करने वाले रविंद्र कुमार गुप्ता को 3 साल की सजा और 10 हजार का जुर्माना हुआ। आरोपी ने फर्जी प्रमाण पत्र से बार काउंसिल में सदस्यता ली थी।

author-image
anjali pandey
MP News: 18 साल तक वकालत का नाटक, खुद का भी लड़ा केस, अब कोर्ट ने फर्जी वकील को सुनाई 3 साल की सजा, लगाया इतना जुर्माना

Fake Lawyer Bhopal Court case: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में फर्जी प्रमाण पत्र बनवाकर वकालत करने वाले आरोपी रविंद्र कुमार गुप्ता को कोर्ट ने तीन साल की सजा सुनाई है। दरअसल इस आरोपी ने करीब 18 सालों तक कोर्ट, पुलिस और पक्षकारों को गुमराह करता रहा। इतना ही नहीं खुद को वकील बताकर केस भी लड़ा। अब मामले में कोर्ट ने उसे दोषी करार देते हुए 3 साल की कैद और 10 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है। यह फैसला अपर सत्र न्यायाधीश प्रहलाद सिंह कैमेथिया ने सुनाया।

Advertisment

कैसे हुआ खुलासा ?

दरअसल, आरोपी की फर्जीवाड़े की पोल 2017 में खुली, जब 3 अप्रैल को बार काउंसिल ऑफ इंडिया की भोपाल इकाई की ओर से एडवोकेट राजेश व्यास ने आरोपी के खिलाफ शिकायत की थी। ये शिकायत कोहेफिजा थाने में दर्ज करवाई गई। राजेश व्यास ने बताया कि रविंद्र गुप्ता ने मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद का फर्जी सनद प्रमाण पत्र बनवाया और 14 अगस्त 2013 को भोपाल बार एसोसिएशन का सदस्य बन गया।

ये भी पढ़ें :  MP Heavy Rain Alert: मध्य प्रदेश में फिर सक्रिय मानसून, 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट !

बाद में 14 मई 2016 को बार काउंसिल ऑफ एमपी की ओर से जानकारी दी गई कि रविंद्र कुमार गुप्ता ने जो प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया है, वह नकली है। उसमें दिए गए पंजीकरण नंबर 1629/1999 को जब जांचा गया, तो वह उज्जैन के अधिवक्ता प्रदीप कुमार शर्मा के नाम पर दर्ज मिला।

Advertisment

दस्तावेज भी पाए गए फर्जी

[caption id="attachment_862750" align="alignnone" width="1046"]publive-image कोर्ट ने आरोपी को दोषी पाया और उसे तीन साल की कैद तथा 10 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई।[/caption]

जब मामले की जांच की गई तो सामने आया कि आरोपी द्वारा कोर्ट में पेश किए गए दस्तावेज भी फर्जी हैं। इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की और पर्याप्त साक्ष्य जुटाने के बाद आरोपी के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश किया गया। शासन की ओर से अपर लोक अभियोजक सतीष सिमैया ने कोर्ट में पैरवी की। सभी दस्तावेज, गवाह और साक्ष्यों के आधार पर कोर्ट ने आरोपी को दोषी पाया और उसे तीन साल की कैद तथा 10 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई।

ये भी पढ़ें : MP High Court: इंदौर में SC-ST वार्ड का नहीं बदलेगा रोटेशन, हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच का बड़ा फैसला!

Advertisment
fake certificate fake lawyer Bhopal court case legal fraud Ravindra Kumar Gupta MP bar council court punishment lawyer sentenced fake advocate case फर्जी वकील भोपाल कोर्ट मामला फर्जी प्रमाण पत्र वकालत में धोखाधड़ी रविंद्र कुमार गुप्ता मध्यप्रदेश बार काउंसिल कोर्ट सजा वकील सस्पेंड फर्जी सनद मामला
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें