Advertisment

Fake IPS Officer Fraud Case: MP के 9वीं पास इस शख्स के कॉल पर क्यों दौड़ती थी 3 राज्यों की पुलिस, जानें क्या है मामला ?

Fake IPS Officer Fraud Case: मध्यप्रदेश के जबलपुर के 9वीं पास एक शख्स को उत्तरप्रदेश पुलिस गिरफ्तार किया है। पुलिस उसे जबलपुर के पाटन स्थित उसके घर लेकर पहुंची तो पता चला कि उसने देश के तीन राज्यों में हड़कंप मचा रखा था। उसके एक कॉल पर उत्तरप्रदेश, राजस्थान और गुजरात के अफसर दौड़ लगाते थे।

author-image
sanjay warude
Fake IPS Officer Fraud Case

Fake IPS Officer Fraud Case

Fake IPS Officer Fraud Case: मध्यप्रदेश के जबलपुर के 9वीं पास एक शख्स को उत्तरप्रदेश पुलिस गिरफ्तार किया है। पुलिस उसे जबलपुर के पाटन स्थित उसके घर लेकर पहुंची तो पता चला कि उसने देश के तीन राज्यों में हड़कंप मचा रखा था। उसके एक कॉल पर उत्तरप्रदेश, राजस्थान और गुजरात के अफसर दौड़ लगाते थे।

Advertisment

दरअसल, 19 वर्षीय यह शख्स संकेत यादव है, जो तीन राज्यों के 50 से अधिक लोगों को ठग चुका हैं। उसने अब तक की यह सभी ठगी पुलिस के जरिए की। वह महिला आईपीएस अफसर की आवाज में बात करता था। पुलिस को अवैध पैसों के लेन-देन की सूचना देता और कार्रवाई के लिए उन्हें लोगों और ग्राहक सेवा केंद्रों तक जाने को कहता था।

पुलिस के जरिए ऐसे करता था ठगी

आईपीसी अफसर समझकर पुलिस अधिकारी भी बताए पते पर लोगों और ग्राहक सेवा केंद्रों तक पहुंचते थे। फर्जी महिला अफसर ग्राहक सेवा केंद्र वालों से बात करवाने को कहता और जब अधिकारी उसकी बात मान लेते थे, तो वह लोगों को पुलिस गिरफ्तारी का डर दिखाकर अपने स्टाफ के नंबर पर ₹10,000 भेजने के लिए धमकाता था, साथ ही किसी को भी इस बारे में बताने पर जेल भेजने की धमकी देता था।

यह खबर भी पढ़ें: MP School Heavy Bags: हर चौथे बच्चे की पीठ, कमर, गर्दन में दर्द, दोगुना ज्यादा वजनी स्कूल बैग ढोने से बढ़ रही समस्या

Advertisment

उज्जैन से अफसरी भाषा सीखी

पूछताछ में आरोपी संकेत ने बताया कि उसने उज्जैन के महाकाल मंदिर में सफाई करते समय पुलिस अधिकारियों की बातचीत सुनी और ठगी का यह तरीका सीखा। बाद में एक ग्राहक सेवा केंद्र पर काम करते हुए उसे अवैध पैसे के ट्रांसफर के बारे में जानकारी मिली, जिसके बाद उसने इस ठगी की योजना बनाई।

महिला SP की आवाज से ठगी

संकेत यादव ने 15 साल की उम्र में ही घर छोड़ दिया था। उसके पिता उमाशंकर कहते हैं कि उनका संकेत से कोई संपर्क नहीं है। संकेत हाल ही में जेल से भी छूटा था। वह एमपी से यूपी की ओर चला गया था। यहां संकेत कासगंज एसपी अंकिता शर्मा की आवाज से भी ठगी कर चुका है।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment

MP PRO Transfer List: एमपी में जनसंपर्क विभाग में तीन सहायक संचालक समेत चार कर्मचारी के तबादले, जानें किसे, कहां भेजा ?

MP PRO Transfer List

Madhya Pradesh PRO Transfer List: मध्यप्रदेश में चार अधिकारी और कर्मचारियों के ट्रांसफर किए गए हैं। इनमें सहायक संचालक, जनसंपर्क अधिकारी समेत चार अफसर-कर्मचारियों को इधर से उधर किया है। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...

hindi news mpnews jabalpur Mahakal Temple mahakalmandir Rajasthan Police Uttar Pradesh Police gujarat police UPNews wks RajsthanNews GujratNews Cyberkarime Policecom fraudalert Subpolice rajasthanpolice gujaratpolice signaladv spankitsharma Fake IPS Officer Fraud Case Jablpur Sanket Yadav Jabalpur Fake Officer Fraud female IPS police cyber fraud customer service center fraud UP police arrest SP Ankita Sharma fake call MP police fraud interstate scam India
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें