रामगढ़। झारखंड के रामगढ़ जिले में कथित तौर पर नकली कीटनाशक बनाने वाली एक अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर उसके मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया।
नकली कीटनाशक जब्त
पुलिस ने बताया कि फैक्टरी से करीब एक करोड़ रुपये मूल्य का नकली कीटनाशक भी जब्त किया गया है। पतरातू उपमंडल पुलिस अधिकारी बीरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि राज्य की राजधानी रांची से लगभग 60 किलोमीटर दूर भदानीनगर पुलिस चौकी क्षेत्र में एक मकान से लगभग एक करोड़ रुपये मूल्य का नकली कीटनाशक जब्त किया गया।
नकली कीटनाशकों को बेचा जा रहा ब्रांड के नाम पर
और कथित तौर पर अवैध फैक्ट्री चलाने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुंबई स्थित एक कंपनी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि रामगढ़ जिले में नकली कीटनाशकों को पैक कर बाजारों में उसके ब्रांड के नाम पर बेचा जा रहा है, जिससे कंपनी के साथ-साथ किसानों को भी भारी नुकसान हो रहा है।
पुलिस ने शनिवार को लपंगा गांव में आरोपी के घर पर छापा मारा और लगभग एक करोड़ रुपये के नकली कीटनाशक जब्त किए।
नकली पाउडर भी जब्त
चौधरी ने बताया ‘‘फैक्ट्री से नकली कीटनाशकों के कुल 6,475 पैकेट, रैपर के साथ 4,800 खाली पैकेट, सीलिंग मशीन और रसायन बनाने में इस्तेमाल होने वाले 18 किलोग्राम नकली पाउडर जब्त किया गया।’’
ये भी पढ़ें :
Mumbai News: एयरपोर्ट पर विदेशी नागरिक से 13 करोड़ की कोकिन जब्त, जानें क्या है पूरा मामला
Maharashtra Politics: भतीजे के धोखे से क्या होगा चाचा की पार्टी का, जानें सुप्रिया सुले का बड़ा बयान
Bhopal News: बीजेपी कोर कमेटी की बैठक 4 जुलाई को, चुनावी रणनीति पर होगी चर्चा
Tomato Price Hike: एमपी के इस जिले में सबसे महंगा बिक रहा टमाटर, दाम जानकर उड़ जाएंगे होश
Kuno National Park: पवन’ को मिला खुला आसमान, नर चीता पहुंच गया था UP