/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Fake-Ghee-Factory-IN-Sarguja.jpg)
हाइलाइट्स
प्रशासनिक टीम ने नकली घी फैक्ट्री पर मारा छापा
वनस्पति तेल, सोयाबीन तेल, एसेंस डालकर बना रहे थे घी
बड़े पैमाने पर नकली घी तैयार करने की मिली थी सूचना
Fake Ghee Factory IN Sarguja: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर के बाबूपारा में शुक्रवार दोपहर को एक घर में प्रशासन और खाद्य एवं औषधि संरक्षण की संयुक्त टीम ने छापा मारा. जहां से टीम ने करीब 7900 लीटर नकली घी जब्त किया है. इस नकली घी को सोयाबीन तेल, वनस्पति तेल और एसेंस डालकर तैयार किया जा रहा था.
मंदिरों के मनोकामना दीप के लिए तैयार हो रहा था घी
[caption id="" align="alignnone" width="498"]
मौके पर प्रशासनिक टीम के अधिकारी[/caption]
बताया गया कि मंदिरों में प्रज्वलित होने वाले मनोकामना दीप में उपयोग के लिए नकली घी बनाया गया था. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. एसडीएम फागेश सिन्हा ने बताया कि बाबूपारा में गोंदिया से आए राकेश बंसल द्वारा भारी मात्रा में नकली घी तैयार करने की सूचना मिली थी. सूचना पर अंबिकापुर तहसीलदार, फूड इंस्पेक्टर श्वेता सहित पुलिस बल ने दोपहर एक बजे छापा मारा. टीम को मौके पर बड़ी मात्रा में नकली घी तैयार करते वर्कर मिले.
700 लीटर के 7 ड्रमों में तैयार करके रखा गया था घी
[caption id="" align="alignnone" width="505"]
ड्रमों में तैयार करके रखा गया था घी[/caption]
तहसीलदार उमेश बाज ने कहा कि मकान से 200 टिनों में तैयार घी मिला है. इसके साथ ही पैकिंग के लिए 700 लीटर के 7 ड्रमों में घी तैयार करके रखा गया था. शुरुआती जांच में पता चला है कि सोयाबीन तेल, वनस्पति घी को मिलाकर घी तैयार किया जा रहा था. साथ ही घी का एसेंस डाला जा रहा था.
नकली घी बनाने का कारोबारी राकेश बंसल महाराष्ट्र के गोंदिया का रहने वाला बताया जा रहा है. उसने पूछताछ में बताया कि घी का उपयोग चैत्र नवरात्रि में मंदिरों में जलने वाली मनोकामना दीप के लिए होना था. फिलहाल प्रशासनिक टीम ने नकली घी को जब्त कर जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: Naxalites Surrender IN Sukma: 8-8 लाख के इनामी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, माओवादी लगातार कर रहे घर वापसी
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें