Advertisment

Fraud With Voters: भोपाल में वोटर्स को दी गई हीरे की अंगूठी निकली नकली, जानिए फिर क्या हुआ ?

Fraud With Voters: भोपाल लोकसभा चुनाव में वोटर्स को दी गई हीरे की अंगूठी नकली निकली। इसके बाद प्रशासन ने क्या किया।

author-image
Bansal news
Fraud With Voters: भोपाल में वोटर्स को दी गई हीरे की अंगूठी निकली नकली, जानिए फिर क्या हुआ ?

Fraud With Voters: भोपाल लोकसभा चुनाव में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई ऑफर दिए थे। एक ऑफर था, वोट दो और इनाम में डायमंड रिंग लो। भोपाल में लकी ड्रॉ में 2 पुरुष और 2 महिलाओं को हीरे की अंगूठी भी मिली। जब वोटर्स ने अंगूठियों की जांच कराई तो ये नकली निकलीं। जिला प्रशासन की खूब किरकिरी हुई। इसके बाद प्रशासन ने क्या किया।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1788593716136943757

जिला प्रशासन को व्यापारी संघ ने दी थीं डायमंड रिंग

भोपाल लोकसभा चुनाव में 7 मई को तीसरे चरण का मतदान हुआ था। प्रशासन ने वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई कोशिश थीं। एक लकी ड्रॉ में डायमंड रिंग जीतने का ऑफर था। जिला प्रशासन और व्यापारी संघ ने मिलकर लकी वोटर्स को डायमंड रिंग गिफ्ट करने का फैसला किया था। शाम को लकी ड्रॉ में 4 लोगों को डायमंड रिंग दी गई थीं। ये डायमंड रिंग लकी ज्वेलर्स बैरागढ़ के बॉक्स में थीं। विनर्स ने जब रिंग की जांच कराई तो ये अंगूठियां नकली निकलीं।

ये खबर भी पढ़ें: कांतिलाल भूरिया का बयान: दो पत्नी वालों को हर साल 2 लाख रुपए देगी कांग्रेस, PCC चीफ जीतू पटवारी ने भी किया समर्थन

प्रशासन ने सुधारी अपनी गलती

डायमंड रिंग नकली निकलने पर प्रशासन पर वोटर्स को धोखा देने के आरोप लगे। प्रशासन की बहुत फजीहत हुई। इसके बाद प्रशासन ने फौरन गलती सुधारते हुए विजेताओं को सर्टिफाइड डायमंड रिंग दी।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें