Advertisment

Faf du Plessis ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, कहा- रिटायरमेंट के लिए सही वक्त

Faf du Plessis ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, कहा- रिटायरमेंट के लिए सही वक्त, Faf du Plessis retired from Test cricket, said- right time to retire

author-image
Bansal news
Faf du Plessis ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, कहा- रिटायरमेंट के लिए सही वक्त

image source: ICC

जोहानिसबर्ग। (भाषा) दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने बुधवार को टेस्ट क्रिकेट (Faf du Plessis) से संन्यास लेने की घोषणा की और अब वह छोटे प्रारूपों विशेषकर टी20 के अपने करियर पर ध्यान देंगे। इस 36 वर्षीय खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पर अपने पेज में बयान जारी करके यह घोषणा की। डुप्लेसिस ने लिखा, ‘‘यह हम सभी के लिये मुश्किलों से लड़कर आगे बढ़ने वाला साल रहा। कभी अनिश्चितता भी रही लेकिन इससे कई पहलुओं को लेकर मेरी स्पष्ट राय बनी।

Advertisment

मेरा दिल साफ है और यह नये अध्याय की शुरुआत करने के लिये सही समय (Faf du Plessis) है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘खेल के सभी प्रारूपों में देश का प्रतिनिधित्व करना सम्मान है लेकिन अब मेरे लिये टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का समय आ गया है। ’’डुप्लेसिस ने कहा, ‘‘अगले दो साल आईसीसी टी20 विश्व कप होगा। इस वजह से मैं अपना ध्यान इस प्रारूप पर केंद्रित कर रहा हूं। ’’डुप्लेसिस ने 69 टेस्ट मैच खेले जिनमें उन्होंने 40.02 की औसत से 4163 रन बनाये। उन्होंने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट और टी20 कप्तान का पद छोड़ दिया है। उन्होंने 2016 में एबी डिविलियर्स से यह जिम्मा संभाला था।

Bansal News bansal breaking news sports news Sports News Hindi ICC South Africa Test Cricket cricket association cricket breaking news cricket south africa Faf du Plessis faf du plessis retirement faf retires faf test retirement graeme smith retirement News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें