Advertisment

Facts: आखिर क्यों प्लेन में मोबाइल Flight Mode में रखा जाता है? जानें

author-image
Bansal news
Facts: आखिर क्यों प्लेन में मोबाइल Flight Mode में रखा जाता है? जानें

Facts: अगर आपने प्लेन में यात्रा की होगी तो आप जानते होंगे कि उड़ान से पहले मोबाइल फोन को फ्लाइट मोड (Flight Mode) पर रखने के लिए कहा जाता है। फ्लाइट मोड के दौरान हमारा फोन तो चालू रहता है लेकिन हम कॉल पर किसी से बात नहीं कर सकते और ना ही डेटा का इस्तेमाल कर सकते है हालांकि वाईफाई के जरिए इंटरनेट चालाया जा सकता है। तो क्या आप जानते है कि प्लेन में मोबाइल को फ्लाइट मोड में रखने की सलाह क्यूं दी जाती है। आइए जानते है।

Advertisment

जानिए कारण

बता दें कि प्लेन में बैठने के बाद बकायदा ये घोषणा की जाती है कि आप अपने फोन को फ्लाइट मोड में डाल ले। इसके पीछे की बड़ी वजह की बात करें तो प्लेन के पायलट को एटीसी यानि एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से बराबर सपर्क में रहना होता है जो उसे उड़ान के दौरान गाइड करने का काम करता है। ऐसे में अगर हम उड़ान के समय फोन का इस्तेमाल करते है तो फोन को कनेक्ट करने वाली टॉवर सिग्नल्स, पायलट और एटीसी की बातचीत को प्रभावित कर सकती है और ऐसे में एटीसी से पायलट का संपर्क टूटने का खतरा रहता है, जिस वजह से फ्लाइट अपना रास्ता भटक सकती है या किसी दुर्घटना का शिकार हो सकती है।

flight mode airplane mode cellular network ban in flight cellular network ban in flight know reason cellular network ban in flight use in flight cellular network dangerous cellular network Dangerous in flight cellular network for flight cellular network use flight network keep flight mode on in plane smartphone ban in flight smartphone flight mode smartphone network is dangerous smartphone on flight mode smartphone use in flight
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें