Advertisment

FACTS: क्या आप जानते है कि हवाई जहाज सफेद रंग के ही क्यों होते हैं? जानें कारण

FACTS: क्या आप जानते है कि हवाई जहाज सफेद रंग के ही क्यों होते हैं? जानें कारण FACTS: Do you know why airplanes are white in colour? Know the reason

author-image
Bansal news
FACTS: क्या आप जानते है कि हवाई जहाज सफेद रंग के ही क्यों होते हैं? जानें कारण

FACTS: आपने हमेशा आसमान में हवाई जहाज को जाते हुए देखा होगा या फिर आपने उसमें सफर भी किया होगा। एक बात आपने जरूर गौर की होगी कि ज्यादातर हवाई जहाज सफेद रंग के होते है। हालांकि एयरलाइंस कंपनी अपने ब्रांडिंग और टैगलाइन समेत अन्य चीजों का रंग भले ही कुछ और रखती है लेकिन विमान का बेसिक रंग सफेद ही रखती है। तो क्या आप जानते है कि हवाई जहाज सफेद रंग के ही क्यों होते हैं। आइए जानते हैं।

Advertisment

1) हवाइ जहाज का रंग सफेद रखने का सबसे बड़ा कारण यह है कि सफेद रंग सूर्य के लाइट का रिफ्लेक्टर होता है। इस कारण सूर्य की रोशनी विमान के सतह से टकराकर बाहर चली जाती है जिस वजह से नीले आसमान में हवाइ जहाज को देखना आसान होता है। वहीं जहाज के सफेद रंगके होने के कारण उसकी विजिबिलिटी बेहतर रहती है, जिससे पक्षियों को प्लेन का अंदाजा दूर से ही लग जाता है और बड़े-बड़े हादसे होने से टल जाते हैं। इसके अलावा लाइट का अच्छा रिफ्लेक्टर होंने के कारण सूर्य की गर्मी जहाज के सतह पर नहीं टिकता है। यही वजह है कि विमान में यात्रियों को सहजता महसूस होती है।

2) दूसरा सबसे कारण यह है कि हवाई जहाज का रंग सफेद रखने से उस पर हुए किसी भी प्रकार के डैमेज, क्रैक आदि का पता आसानी से लगाया जा सकता है। यात्रियों की सुरक्षा के हिसाब से यह बहुत जरूरी है।

knowledge news general knowledge interesting facts Knowledge Section General Knowledge Topic Interview Questions airplane colour airplane white colour How much does it cost to paint a plane white is airplane white colour is Cost Effective What are the advantages of a white airplane why airplane wont absorb heat in sky Why are aircraft painted white or light colours why indian airlines dont use another colour for airplanes except white
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें