लखनऊ। सोशल मीडिया पर Fact Check आजकल फेक न्यूज की भरमार पड़ी हुई है। इसी क्रम में पिछले कुछ दिनों से एक और मैसेज वायरल हो रहा है। जिसके अनुसार उत्तर प्रदेश में 50 साल या उससे अधिक की उम्र के सरकारी कर्मचारियों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दिया जाना बताया जा रहा है। इसके लिए सभी विभागों को दिशानिर्देश भी जारी कर दिया गया है।
वायरल हो रहे इस दावे को यूपी फेक्ट चेक के ट्विटर हेंडल पर सीधे तौर पर नकार दिया गया है। सरकार द्वारा 50 की उम्र में रिटायर करने संबंधी कोई आदेश नहीं दिया गया है। उनके अनुसार कर्मचारी नियमानुसार सेवा पूर्ण होने पर ही रिटायर होंगे। साथ ही उनके द्वारा यह भी कहा गया है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अवधभूमि न्यूज अकाउंट द्वारा चलाई जा रही खबर फेक है। लोगों द्वारा ऐसी खबरों को प्रकाशित न करने की बात कही गई है। ऐसा किए जाने पर प्रसार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यूपी फैक्ट चेक का ट्विटर हैंडल राज्य सरकार का एक अधिकारिक ट्विटर हैंडल है जो राज्य से संबंधित होने वाली वायरल खबरों और वीडियों और मैसेजेस की सत्यता की जांच करता है।
#FactCheck: @UPGovt द्वारा 50 की उम्र में रिटायर करने का कोई आदेश नहीं दिया गया है।
कर्मचारी नियमानुसार सेवा पूर्ण होने पर ही रिटायर होंगे।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अवधभूमि न्यूज अकाउंट द्वारा चलाई जा रही खबर फेक है।
ऐसी खबरों का प्रसार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। pic.twitter.com/3UJl4sXcpH
— Info Uttar Pradesh Fact Check (@InfoUPFactCheck) September 11, 2021
क्या है वायरल पोस्ट में
वायरल हो रहे पोस्ट में अवधभूमि न्यूज के ट्विटर हैंडल से पोस्ट की गई एक खबर के हवाले से यह दावा किया जा रहा है। खबर के मुताबिक,’50 साल की उम्र पार कर चुके कर्मचारियों को रिटायर करेगी यूपी सरकार। सभी विभागों को दिया गया निर्देश।’