Advertisment

Fact Check : 50 वर्ष पूरी कर चुके कर्मचारियों को मिलेगी अनिवार्य सेवानिवृत्ति, वायरल दावा पूरी तरह गलत

सोशल मीडिया पर Fact Check आजकल फेक न्यूज की भरमार पड़ी हुई है।

author-image
Preeti Dwivedi
Fact Check : 50 वर्ष पूरी कर चुके कर्मचारियों को मिलेगी अनिवार्य सेवानिवृत्ति,  वायरल दावा पूरी तरह गलत

लखनऊ। सोशल मीडिया पर Fact Check आजकल फेक न्यूज की भरमार पड़ी हुई है। इसी क्रम में पिछले कुछ दिनों से एक और मैसेज वायरल हो रहा है। जिसके अनुसार उत्तर प्रदेश में 50 साल या उससे अधिक की उम्र के सरकारी कर्मचारियों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दिया जाना बताया जा रहा है। इसके लिए सभी विभागों को दिशानिर्देश भी जारी कर दिया गया है।

Advertisment

वायरल हो रहे इस दावे को यूपी फेक्ट चेक के ट्विटर हेंडल पर सीधे तौर पर नकार दिया गया है। सरकार द्वारा 50 की उम्र में रिटायर करने संबंधी कोई आदेश नहीं दिया गया है। उनके अनुसार कर्मचारी नियमानुसार सेवा पूर्ण होने पर ही रिटायर होंगे। साथ ही उनके द्वारा यह भी कहा गया है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अवधभूमि न्यूज अकाउंट द्वारा चलाई जा रही खबर फेक है। लोगों द्वारा ऐसी खबरों को प्रकाशित न करने की बात कही गई है। ऐसा किए जाने पर प्रसार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यूपी फैक्ट चेक का ट्विटर हैंडल राज्य सरकार का एक अधि​कारिक ट्विटर हैंडल है जो राज्य से संबंधित होने वाली वायरल खबरों और वीडियों और मैसेजेस की सत्यता की जांच करता है।

क्या है वायरल पोस्ट में
वायरल हो रहे पोस्ट में अवधभूमि न्यूज के ट्विटर हैंडल  से पोस्ट की गई एक खबर के हवाले से यह दावा किया जा रहा है। खबर के मुताबिक,’50 साल की उम्र पार कर चुके कर्मचारियों को रिटायर करेगी यूपी सरकार। सभी विभागों को दिया गया निर्देश।’

Advertisment
Bansal News bansal mp news bansal news today Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh Madhya Pradesh News Hindi Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP Live News Hindi mp news hindi MP News in Hindi today MP Samachar in Hindi Pradesh Breaking Hindi bansal mp news today UP News Fact Check up me kub retaiered honge karmchari up-employees-who-have-completed-50-years-will-get-compulsory-retirement-viral-claim-completely-wrong
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें