काबुल। पूरी दुनिया में इस समय तालिबानियों के कारनामे सुर्खियों में बने हुए हैं। सोशल मीडिया पर तालिबानियों की करतूतों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। मंगलवार से सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि तालिबानियों ने एक व्यक्ति को अमेरिकी हेलिकॉप्टर (US helicopter flying over Kandahar) से लटका (human made to hang by Talibani) कर फांसी दी है।
सोशल मीडिया पर तालिबानियों (Talibani) की क्रूरता बताकर यह वीडियो जमकर वायरल किया जा रहा है। हालांकि इस वीडियो के वायरल होने के बाद इसकी एक फिर से पड़ताल की गई है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स (Media Reports) में यह दावा किया जा रहा है कि फांसी वाली बात केवल अफवाह है। दरअसल हेलिकॉप्टर पर लटका यह व्यक्ति फांसी (Hanging Rope) के फंदे से नहीं बल्कि झंडा लगाने के लिए चढ़ाया गया था। हालांकि इसको लेकर कोई सत्यापित फैक्ट चैक (Fact check) अभी तक नहीं हो पाया है।
यह है सच्चाई!
वीडियो को जूम (zoomed) करने के बाद यह साफ देखा जा रहा है कि हैलिकॉप्टर पर लटका यह आदमी जिंदा है और नीचे खड़े लोगों की तरफ हाथ हिला रहा है। ट्विटर पर इस वीडियो के साथ तालिब टाइम्स के कैप्शन के साथ शेयर किया गया था। हालांकि ट्विटर (Twitter) ने बाद में इसे हटवा दिया है। एक स्वतंत्र पत्रकार बिलाल सरवारे (Freelance Journlist) ने इस वायरल वीडियो के ट्वीट में रिप्लाई कर कहा कि तालिबानी आसमान से तालिबान का झंडा लगाना चाहते थे। इसी के लिए अमेरिका हेलिकॉप्टर (America Helicopter) से यह युवक झंडा (Taliban Flag) लगाने के लिए लटकाया गया था। हालांकि वे इस काम में सफल नहीं हो पाए।
इस दावे के बाद फांसी वाले वायरल दावे का खंडन सामने आ रहा है। हालांकि इस वीडियो पर अब तक कोई असरदार फैक्ट चैक नहीं हो पाया है। जिसको लेकर किसी भी दावे को पूरी तरह स्वीकारा और नकारा नहीं जा सकता है। साथ ही हेलिकॉप्टर उड़ने वाली जगह पर झंडा की रस्सी भी दिखाई दे रही है। वीडियो में इस रस्सी को भी देखा जा सकता है। इसके बाद झांडा लगाने वाले दावे को काफी बल मिल रहा है।