नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 5 दिवसीय अमेरिका दौरे की मीडिया में जमकर खबरें आईं। पीएम मोदी की कमला हैरिस से मुलाकात भी मीडिया समेत सोशल मीडिया पर छाई रही। अब पीएम मोदी को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाहों का बाजार भी गर्म हो गया है। दरअसल सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में अमेरिका के प्रतिष्ठित अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स के फ्रंट पेज पर पीएम मोदी की बड़ी तस्वीर लगी है। इस तस्वीर के ऊपर हैडिंग लिखी है “Last, Best Hope of Earth” (धरती के सबसे आखिरी और बेहतरीन उम्मीद)। इस हैडिंग के नीचे एक कैप्शन भी दिया गया है। कैप्शन है “World’s Most Loved and Most Powerfull Leader, Is Here To Bless Us” (दुनिया के सबसे प्यारे और ताकतवर लीडर यहां आए हैं)। यह अखबार की खबर की कटिंग सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें बताया जा रहा है कि अमेरिकी अखबार में पीएम मोदी अमेरिका दौरे पर यह लिखा गया है। सोशल मीडिया यूजर्स पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। आइये जानते हैं इस वायरल तस्वीर का सच…
एडिटेड है फोटो…
दरअसल यह एक फेक पिक्चर है। जिसे फोटोशॉप करके बनाया गया है। इस खबर की पन्ने पर 26 सितंबर 2021 की तारीख डली है। लेकिन असली एडिशन में इस तरह की कोई खबर नहीं है। इसके साथ ही वायरल क्लिप में सेप्टेंबर की स्पेलिंग भी गलत है। इस वायरल क्लिप में “SEPTEMBER” की जगह “SETPEMBER” लिखा हुआ है। इसके साथ ही अखबार में प्रयोग हाने वाले अक्षरों की फौंट में भी काफी अंतर था।