नई दिल्ली। 31 दिसंबर को भारत बंद है। इस तरह Lockdown In India का मैसेस शायद आपके मोबाइल पर भी कई बार वायरल हुआ होगा। पिछले कुछ दिनों से यह मैसेस सोशल मीडिया पर जोरों से वायरल हो रहा है। पर आपको बता दें पीआईबी ने इसे पूरी तरह से फर्जी करार दिया है। यह मैसेज फैक है। इसके लिए पीआईबी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इसके झूठ होने की जानकारी साझा करते हुए बताया है कि केंद्र सरकार द्वारा इस तरह के कोई भी निर्देश केंद्र सरकार द्वारा नहीं दिए गए हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल एक #फर्जी तस्वीर में दावा किया जा रहा है कि 31 दिसंबर तक भारत बंद का ऐलान कर दिया गया है! #PIBFactCheck
▶️ केंद्र सरकार द्वारा #लॉकडाउन के संबंध में ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है।
▶️ कृपया ऐसी भ्रामक तस्वीरों या संदेशों को साझा न करें। pic.twitter.com/BT1Tfxoebr
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) December 23, 2021
आपको बता दें केंद्र सरकार का साफ कहना है कि 31 दिसंबर को पूरे भारत में बंद के मैसेस के साथ एक फोटो वायरल की जा रही है। जो पूरी तरह झूठ है। साथ ही पीआईबी फैक्ट चैक के माध्यम से यह भी कहा गया है कि इस तरह का कोई भी मैसेस ग्रुप में शेयर न करें।