/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Fact-Check.jpg)
नई दिल्ली। Fact Check : 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं खत्म की जाएंगी। इस तरह की खबर एक संदेश वायरल हो रहा है। लेकिन पीआईबी फैक्ट चेक इसपर संज्ञान लेते हुए सच्चाई उजाकर की है। वहीं एक ट्वीट कर लोगों को जानकारी दी है, जिसमें बताया गया है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस दावे में कितनी सच्चाई है।
पीआईबी ने किया ट्वीट
पीआईबी Press Information Bureau द्वारा ट्वीट कर जानकारी दी गई है कि "दावा: #NewEducationPolicy के तहत 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएँ खत्म की जाएंगी। यह दावा #फर्जी है। नई शिक्षा नीति में 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएँ खत्म करने का कोई प्रावधान नहीं हैं। कृपया ऐसे भ्रामक संदेश फॉरवर्ड न करें।
दावा: #NewEducationPolicy के तहत 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएँ खत्म की जाएंगी।#PIBFactCheck
▶️ यह दावा #फर्जी है।
▶️ नई शिक्षा नीति में 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएँ खत्म करने का कोई प्रावधान नहीं हैं।
▶️ कृपया ऐसे भ्रामक संदेश फॉरवर्ड न करें।
https://t.co/ZyqntHW2Q6… pic.twitter.com/hpPCN2PJfU
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) April 1, 2023
संदेश को फॉरवर्ड न करें
इस तरह का ट्वीट कर लोगों के लिए आगाह किया गया है कि इस तरह के संदेश को फॉरवर्ड न करें। यह न्यूज पूरी तरह से फेक है। 10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षाओं में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया जाना है। जहां भी यह न्यूज फैलाई जा रही है वह गलत है। लोग इस संदेश पर ध्यान न दें।
फर्जी न्यूज बताया
बता दें कि पीआईबी द्वारा इस तरह की फर्जी न्यूज का पर्दाफास किया जाता है। बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक नोटिस तेजी से वायरल हो रहा था, जिसमें लिखा था कि आपके पिछले महीने का बिजली बिल अपडेट नहीं है, इसलिए आपके बिजी का कनेक्शन आज रात 9 बजे काट दिया जाएगा।
अधिकारी का नाम था
इस संदेश के बारे में भी पीआईबी द्वारा लोगों को जानकारी देते हुए नोटिस को फर्जी बताया था। दरअसल, यह नोटिस सोशल मीडिया पर विद्युत मंत्रालय के नाम से वायरल हो रहा था। जिसपर देवेश जोशी नाम के एक अधिकारी का नाम था। साथ में दिए मोबाइल नंबर पर बिजली का बिल अपडेट कराने के लिए भी कहा गया था।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें